कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्वघोषित बेटी और पश्चिम मेदिनीपुर की पूर्व पुलिस अधीक्षक भारती घोष के खिलाफ चल रहे विभिन्न मामलों व सीआइडी जांच को लेकर मीडिया के सामने प्रतिक्रिया देते हुए मुकुल राय ने पुरानी कहावत को दोहराते हुए कहा कि काम रहा तो काजी, काम खत्म तो पाजी. उनके मुताबिक जब तक भारती घोष का इस्तेमाल करना था,
ममता बनर्जी उन्हें अपनी गिरफ्त में रखकर काम करवाती रहीं. अब जब काम खत्म हो गया, तो उन्हें लगने लगा है कि भारती घोष उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए उन्हें विभिन्न मामलों में फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नियत वाकई में साफ है, तो वह बताये कि क्यों नहीं वह उनके खिलाफ पहले कोई कार्रवाई नहीं की.
यह रवैया राज्य सरकार का सिर्फ भारती घोष के प्रति नहीं है, बल्कि जो भी विरोध में जा रहा है, उसके खिलाफ राज्य सरकार इसी तरह की कार्रवाई करती है. यह कोई नयी बात नहीं है. भारती घोष भाजपा में शामिल होंगी या फिर भाजपा की ओर से उन्हें कानूनी मदद दी जा रही है, इस सवाल पर मुकुल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.