नवान्न में ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे हार्दिक पटेल, कहा
Advertisement
कोलकाता : विपक्ष को नेतृत्व देंगी दीदी
नवान्न में ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे हार्दिक पटेल, कहा ममता व हार्दिक पटेल के बीच हुई बैठक ममता को कहा लेडी गांधी 2019 में तृणमूल के पक्ष में लोकसभा चुनाव प्रचार में लेंगे हिस्सा कोलकाता : गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मुख्यमंत्री को ‘लेडी गांधी’ का खिताब देते हुए कहा कि उन्होंने […]
ममता व हार्दिक पटेल के बीच हुई बैठक
ममता को कहा लेडी गांधी
2019 में तृणमूल के पक्ष में लोकसभा चुनाव प्रचार में लेंगे हिस्सा
कोलकाता : गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मुख्यमंत्री को ‘लेडी गांधी’ का खिताब देते हुए कहा कि उन्होंने गांधी जी नहीं देखा है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बहुत ही साधारण रहती हैं. वह वास्तव में लेडी गांधी हैं. शुक्रवार को नवान्न में मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी व हार्दिक पटेल की बीच बैठक हुई. बैठक को दोनों ही नेताओं ने सफल करार दिया. बैठक के बाद श्री पटेल ने संवाददाताओं को संकेत दिया कि देश में मोदी का विकल्प ममता बनर्जी ही हैं.
उन्होंने उनसे कहा कि उनके लिए तृणमूल का दरवाजा सदा ही खुला हुआ है. वह राजनीति में शामिल हों, लेकिन फिलहाल वह राजनीति में शामिल नहीं होना चाहते हैं.
हार्दिक पटेल ने कहा : ममता बनर्जी ने उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अामंत्रित किया है. वह लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए आयेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र विरोधी लड़ाई में तृणमूल कांग्रेस मुख्य शक्ति है. यदि उनसे व्यक्तिगत रूप से पूछें, तो सुश्री बनर्जी का संग्राम भरा इतिहास रहा है. उन्होंने लड़ाई कर अपनी जगह बनायी है. 2019 की लड़ाई ममता जी को सामने रख कर लड़नी होगी. कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस को एकजुट होना चाहिए. देश को तोड़नेवालीं कुछ राजनीतिक ताकतों के खिलाफ विरोधी दलों को एकजुट होना होगा.
इंदिरा गांधी की तरह ही ममता जी ने काफी संघर्ष किया है. देश की महिलाओं व देश के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. गुजरात के भूकंप के दौरान रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया. उसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया. श्री पटेल ने सुश्री बनर्जी को गुजरात आने के लिए आमंत्रित किया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
विपक्ष को नेतृत्व…
सुश्री बनर्जी ने कहा कि बैठक बहुत ही सफल रही. उनकी बैठक एक भाई के साथ हुई है. वह बहुत ही अच्छा व संवेदनशील हैं. वह आम लोगों के लिए लड़ाई कर रहे हैं. आम लोगों के लिए अांदोलन कर रहे हैं. उन्होंने उनसे कहा कि वह राजनीति में शामिल हों, क्योंकि राजनीतिक लोग ही नीति तय करते हैं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि उन्होंने उन्हें अच्छे भविष्य की शुभकामना दी है. इस बैठक के दौरान राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement