कोलकाता में बवाल. हादसे में कॉलेज के दो छात्रों की मौत
Advertisement
चार बसों में लगायी आग
कोलकाता में बवाल. हादसे में कॉलेज के दो छात्रों की मौत कोलकाता : महानगर से सटे विधाननगर दक्षिण थाना अंतर्गत इएम बाइपास व चिंगरीघाटा क्रासिंग के निकट शनिवार को बस के धक्के से दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और देखते ही देखते पूरा […]
कोलकाता : महानगर से सटे विधाननगर दक्षिण थाना अंतर्गत इएम बाइपास व चिंगरीघाटा क्रासिंग के निकट शनिवार को बस के धक्के से दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. उत्तेजित लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. एक सरकारी समेत चार बसों में आग लगा दी गयी, जबकि एक बस समेत तीन वाहनों में तोड़फोड़ की गयी. मौके पर कोलकाता और विधाननगर के आला पुलिस अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची. पुलिस पर भी पथराव किया गया. हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. साथ ही आंसूगैस के गोले छोड़े गये. करीब तीन घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित हो पायी.
पुलिस के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब 11 बजे दो छात्र विश्वजीत भुइंया व संजय बानू चिंगरीघाटा क्रासिंग के पास रास्ता पार कर रहे थे, उसी समय कथित रूप से मुचीघाटा-करूणामयी रूट की एक निजी बस सिग्नल तोड़ कर उन दोनों को रौंदते हुए चली गयी. दोनों छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन दोनों को एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत करार दिया गया. मृतकों की शिनाख्त विश्वजीत भुइंया (19) और संजय बानू (19) के रूप में हुई है. दोनों विधानगर के शांति नगर के रहने वाले थे. घटना की सूचना आस-पास के इलाके में आग की तरह फैली. इसके बाद शांतिनगर इलाके से महिलाएं समेत सैकड़ों लोग रास्ते पर आ गये और वहां से आने-जानेवाले वाहनों में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. सूचना मिलते ही कोलकाता पुलिस व विधाननगर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस को देख लोगों ने उन पर भी ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया.
चार बसों में..
इसके बाद उग्र भीड़ को शांत करने के लिए रैफ उतारी गयी. विधाननगर के पुलिस आयुक्त ज्ञानवंत सिंह ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. कुछ देर बाद स्थिति नियंत्रित हो गयी लेकिन स्थानीय लोगों ने करीब ढाई घंटे वहां रास्ता बंद रखा. लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क हादसे व यातयात व्यवस्था बिगड़ने के लिये पुलिसकर्मी दोषी हैं. नाराज भीड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से वहां पर आने और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की. इधर, तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुजीत बोस भी मौके पर पहुंचे.
उन्होंने मामले के दोषियों पर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. श्री बोस दुर्घटना में मारे गये दोनों युवकों के परिजनों से मिले. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनके परिजनों को सभी संभव मदद उपलब्ध करायेगी.
यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही :
घटना की वजह से इएम बाइपास और चिंगरीघाटा क्रासिंग के पास यातायात व्यवस्था ठप हो गयी, फलस्वरूप बेलियाघाटा, नारकेलडांगा, फूलबागान इलाके में यातायात व्यवस्था कई घंटे बुरी तरह से प्रभावित रही. विधाननगर दक्षिण थाना की पुलिस ने आरोपी बस चालक को हिरासत में ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement