अस्पताल के चिकित्सक व पीड़ित से बयान लेकर पुलिस की प्राथमिक जांच में खुलासा
Advertisement
बदला लेने के लिए पीड़ित ने ही खुद पैर में मारी थी गोली
अस्पताल के चिकित्सक व पीड़ित से बयान लेकर पुलिस की प्राथमिक जांच में खुलासा एफआइआर में नाम दर्ज होने के कारण मोहम्मद गोरखा को पुलिस ने किया था गिरफ्तार कोलकाता : इंटाली इलाके के पॉटारी रोड में सोमवार शाम में जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचे मोहम्मद शकील (30) ने खुद अपने पैर में गोली मारी […]
एफआइआर में नाम दर्ज होने के कारण मोहम्मद गोरखा को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
कोलकाता : इंटाली इलाके के पॉटारी रोड में सोमवार शाम में जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचे मोहम्मद शकील (30) ने खुद अपने पैर में गोली मारी थी. चिकित्सकों की प्राथमिक जांच व पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया और मोहम्मद सिराज उर्फ मोहम्मद गोरखा के नाम पर शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस को उसने बताया कि इलाके में धंधे को लेकर काफी दिन से गोरखा के साथ उसका विवाद चल रहा था. इसी के कारण उसे फंसाने के लिए उसने साजिश रची. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बाद अस्पताल लाने के बाद उसके बायें पैर में जिस तरह से गोली लगी थी, उसे देखकर ही चिकित्सकों को संदेह हुआ. जिसके बाद उससे पूछताछ में पुलिस ने सच्चाई का पता लगा लिया. पुलिस ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल हथियार अवैध था.
इसके कारण आरोपी के ठीक होने के बाद फिर से पूछताछ कर पुलिस उसपर कार्रवाई पर निर्णय लेगी. इधर गोरखा नामक जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, उसके नाम पर पहले से काफी अपराधिक मामले दर्ज हैं. वह पहले से पुलिस की वांटेड सूची में शामिल था. इसके कारण उसे पुराने लंबित पड़े मामलों में गिरफ्तार दिखाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement