23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : चालक कर रहा था मोबाइल से बात, पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी बस, 40 से अधिक लोगों की मौत

मुर्शिदाबाद. पद्दाशाखा नदी के पुल पर हुआ हादसा फरक्का : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के दौलताबाद थाना क्षेत्र स्थित पद्दाशाखा नदी में यात्रियों से भरी सरकारी बस गिर गयी. घटना में 40 से अधिक यात्रियों की मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. राहत कार्य में जुटे कर्मियों ने अब तक 36 शवों […]

मुर्शिदाबाद. पद्दाशाखा नदी के पुल पर हुआ हादसा
फरक्का : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के दौलताबाद थाना क्षेत्र स्थित पद्दाशाखा नदी में यात्रियों से भरी सरकारी बस गिर गयी. घटना में 40 से अधिक यात्रियों की मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. राहत कार्य में जुटे कर्मियों ने अब तक 36 शवों को निकाला है. इनमें तीन महिला व एक बच्चा शामिल हैं. घटना सोमवार सुबह छह बजे घने कोहरे व चालक की लापरवाही के कारण घटी. 14 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. घायल लोगों को बहरमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में 65 से 70 लोग सवार थे. बस करीमपुर से बहरमपुर की ओर जा रही थी. अब तक बस को पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका था.
प्रशासन पहले बस में फंसे यात्रियों के शवों को निकालने में जुटी है. हालांकि अब तक किसी की पहचान नहीं हो पायी है.चालक ने खा दिया संतुलन : सुरक्षित निकाले गये लोगों ने बताया कि काफी घना कोहरा था. चालक लापरवाहीपूर्वक बस चला रहा था. यात्रियों के मुताबिक, चालक मोबाइल से बात भी कर रहा था. एक हाथ से ही बस को तेज रफ्तार से ओवरटेक कर रहा था. इसी क्रम में बस पद्दाशाखा नदी के पुल पर आ गयी. इसके बाद चालक ने संतुलन खो दिया और बस बालिघाटा के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी. घटना के बाद आसपास चीख-पुकार मच गया. सूचना मिलने के बाद डीएम पी उल्गानाथन व एसपी मुकेश कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. हताहतों को निकालने के प्रयास में जुट गये. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जुट गये.
पुलिस जीप पर पथराव
इस बीच स्थानीय लोग पुलिस के देर से पहुंचने पर आक्रोशित हो गये. पुलिस जीप पर पथराव शुरू कर दिया. एसपी मुकेश कुमार ने सूझ-बूझ दिखाते हुए तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया. इसके बाद शवों व घायलों को निकालने का काम और तेज किया गया. काफी संख्या में राहत टीम व गोताखोर को भी लगाया गया.
13 घंटे में निकाले गये 36 यात्रियों के शव
राहत कार्य में जुटे कर्मियों ने लगभग 13 घंटे की मेहनत के बाद कुल 36 यात्रियों के शवों को बाहर निकाला है. अंधेरा होने के कारण देर शाम कुछ देर के लिए राहत कार्य को रोक दिया गया. लाइट की व्यवस्था होने पर इसे दोबारा शुरू किया गया. राहत कार्य के लिए प्रशासन ने चार क्रेन के अलावा दर्जन भर नाव को भी लगाया है.
ममता बनर्जी पहुंची मुआवजे का एलान
सूचना मिलने के बाद पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौके पर पहुंची. मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख और सामान्य घायलों को 50-50 हजार की सहायता देने की घोषणा की. ममता बनर्जी बहरमपुर जिला अस्पताल भी गयी और घायलों से मिली. डीएम पी उल्गानाथन व एसपी मुकेश कुमार को राहत कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. आम लोगों से भी सहयोग की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें