Advertisement
फिलहाल खुले आसमान के नीचे लगेगा बाजार
दो व्यवसायी कमेटी के करीब 20 प्रतिनिधि हुए बैठक में शामिल कोलकाता. दमदम गोराबाजार अग्निकांड लेकर मंगलवार को दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने व्यवसायी कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में दमदम कैंटोमेंट बिजनेसमैन एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव विश्वजीत दास, दमदम गोराबाजार व्यवसायी कल्याण समिति के सचिव देवाशीष दत्त, नगरपालिका […]
दो व्यवसायी कमेटी के करीब 20 प्रतिनिधि हुए बैठक में शामिल
कोलकाता. दमदम गोराबाजार अग्निकांड लेकर मंगलवार को दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने व्यवसायी कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में दमदम कैंटोमेंट बिजनेसमैन एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव विश्वजीत दास, दमदम गोराबाजार व्यवसायी कल्याण समिति के सचिव देवाशीष दत्त, नगरपालिका के वाइस चेयरमैन वरुण और स्थानीय थाना प्रभारी मौजूद थे. व्यवसायी कमेटी की ओर से लगभग 20 प्रतिनिधि थे. वहीं, बैठक में नहीं बुलाये जाने से नाराज कई व्यवसायियों ने हंगामा किया.
आरोप लगाया कि नाम की कमेटी है. आज तक फंड जमा नहीं किया गया. कमेटी व्यवसायियों के हित पर ध्यान नहीं देती है. बैठक संपन्न होने के बाद चेयरमैन ने कहा कि जब तक कोई व्यवस्था नहीं होती, तब तक खुले आसमान के नीचे ही बाजार लगेगा.
घटनास्थल की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द से जल्द साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया जायेगा. उसके बाद दुकानदार वहां अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगे. चेयरमैन ने संवाददाताओं को बताया कि यह बाजार ब्रिटिशकाल का है. यहां 2006 में लगी आग के बाद जब तृणमूल सत्ता में आयी तो 2009 में बाजार में शेड बनवाये. पहले प्लास्टिक की छावनी थी. साथ ही पांच मीटर बॉक्स भी लगाये गये. बहुत कुछ बदलाव किया गया.
कई दुकानों के पास लाइसेंस
नहीं : दमदम कैंटोमेंट बिजनेसमैन एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव विश्वजीत दास और दमदम गोराबाजार व्यवसायी कल्याण समिति के सचिव देवाशीष दत्त ने कहा कि दमदम नगरपालिका ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. बाजार में कई दुकानों के पास लाइसेंस भी नहीं है. करीब 285 से 300 दुकानें हैं. इनमें से अधिकतर के पास फायर लाइसेंस भी नहीं है. उम्मीद है दो सप्ताह के अंदर बाजार खुल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement