तृणमूल कांग्रेस के दो खेमों में भिड़ंत
Advertisement
बासंती में दो गुटों में झड़प नाबालिग समेत दो की मौत
तृणमूल कांग्रेस के दो खेमों में भिड़ंत पुलिसकर्मी को लगी गोली, हालत गंभीर जमकर हुई बमबाजी और फायरिंग कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच गुरुवार को भिड़ंत होने से बासंती का हेतालथाली इलाका तनावग्रस्त हो गया. गुरुवार सुबह से तृणमूल और युवा तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच हुई फायरिंग व बमबाजी […]
पुलिसकर्मी को लगी गोली, हालत गंभीर
जमकर हुई बमबाजी और फायरिंग
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच गुरुवार को भिड़ंत होने से बासंती का हेतालथाली इलाका तनावग्रस्त हो गया. गुरुवार सुबह से तृणमूल और युवा तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच हुई फायरिंग व बमबाजी से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है.
आरोप है कि हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस को निशाना बनाकर फायरिंग की और बम भी फेंके. मौके पर पहुंची पुलिस को वहां शांति बहाल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. मृतक नाबालिग का नाम रकिबुल मोल्ला है, वहीं दूसरे व्यक्ति की पहचान हसन लश्कर के रूप में हुई है. दोनों ओर से कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में पुलिस का जवान भी शामिल है, जिसे गोली लगी है. आरोप है कि गुरुवार सुबह से ही तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर युवा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हमला करने लगे. इसके बाद वे भी जवाबी कार्रवाई करने लगे. देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र बन गया.
खबर पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उस पर हमला बोल दिया गया. बामेश्वर सिंह नामक एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है. एक महिला की भी हालत गंभीर है. पुलिस के जवानों ने सभी घायलों को पहले कैनिंग अस्पताल पहुंचाया. बाद में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कोलकाता भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement