अमेरिकी कंपनी के अधिकारियों से ठगे 1.74 करोड़
Advertisement
बीटेक का छात्र गिरफ्तार
अमेरिकी कंपनी के अधिकारियों से ठगे 1.74 करोड़ लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने टाला से किया गिरफ्तार कोलकाता : विदेशी कंपनी के अधिकारियों को फोन कर खुद को अमेरिकन आयकर विभाग (इंटर्नल रेवेन्यू सिस्टम) का अधिकारी बताकर उनसे कुल 1.74 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने […]
लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने टाला से किया गिरफ्तार
कोलकाता : विदेशी कंपनी के अधिकारियों को फोन कर खुद को अमेरिकन आयकर विभाग (इंटर्नल रेवेन्यू सिस्टम) का अधिकारी बताकर उनसे कुल 1.74 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने अभिषेक गुप्ता (24) नामक एक बीटेक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है.
मंगलवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 25 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि कोलकाता से अमेरिकन कंपनी के अधिकारियों को फोन किया जा रहा है. फोन करनेवाला खुद को आयकर विभाग के समानांतर विभाग इंटरनल रेवेन्यू सिस्टम का अधिकारी बताकर अधिकारियों को मोटी रकम टैक्स बकाया होने की जानकारी देकर गिरफ्तारी का डर दिखा रहा है. गिफ्ट कार्ड के जरिये नगदी रुपये ट्रांसफर करने का प्रलोभन देकर सभी बकाया टैक्सों से मुक्ति पाने का प्रलोभन भी वह दे रहा है. इस झांसे में आकर हजारों विदेशी अधिकारी आरोपी के नाम पर गिफ्ट कार्ड भेज दिये थे.
इसकी मदद से वह एक करोड़ 74 लाख रुपये उनसे ऐंठ चुका था. पुलिस को पता चला कि कसबा में एक कॉल सेंटर की मदद से ठगी का यह सिलसिला चलाया जा रहा है. इसके बाद वहां रेड कर अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके दफ्तर से कम्प्यूटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये गये. हैं. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement