2011-17 तक चार नये विश्वविद्यालय व 47 कॉलेज बनाये गये
Advertisement
उच्च शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास का ज्ञान भी जरूरी : पार्थ
2011-17 तक चार नये विश्वविद्यालय व 47 कॉलेज बनाये गये कोलकाता : उच्च शिक्षा के साथ वर्तमान समय में कौशल विकास का ज्ञान भी जरूरी है. शिक्षा के क्षेत्र में राज्य ने पहले की अपेक्षा काफी विकास किया है. वर्ष 2011 से 2017 के बीच राज्य में चार नये विश्वविद्यालय और 47 कॉलेजों का निर्माण […]
कोलकाता : उच्च शिक्षा के साथ वर्तमान समय में कौशल विकास का ज्ञान भी जरूरी है. शिक्षा के क्षेत्र में राज्य ने पहले की अपेक्षा काफी विकास किया है. वर्ष 2011 से 2017 के बीच राज्य में चार नये विश्वविद्यालय और 47 कॉलेजों का निर्माण किया गया है. साथ ही, अल्पसंख्यक समुदायों के शिक्षा स्तर को सुधारने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. एडमस यूनिवर्सिटी की ओर से वर्तमान समय में उच्च शिक्षा के प्रति बढ़ते रुझान पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने ये बातें कहीं. वे यहां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
उन्हाेंने कहा कि इसी के चलते आज न केवल भारत के दूसरे राज्यों से, बल्कि विदेशी छात्र बंगाल में शिक्षा ग्रहण करने आ रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि पहले लोगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती थी. लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार को देखते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करने की जरूरत पड़ने लगी. इसके लिए पॉलिटेक्निक स्कूलों का विकास करना जरूरी है़ श्री चटर्जी ने कहा कि बंगाल में शोध के क्षेत्र में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार कलकत्ता और यादवपुर विश्वविद्यालयों को दी जानेवाली अनुदान राशि बढ़ा कर 100 करोड़ कर दी है. राज्य सरकार ने न्यूटाउन में एजुकेशन हब तैयार किया है़ वहां एक अनुसंधान केंद्र की आवश्यकता है़ इस बारे में विचार-विमर्श जारी है.
इस मौके पर विधायक निर्मल घोष, विधायक रथिन घोष, बारासात नगरपालिका के चेयरमैन सुनील मुखर्जी, एडमस यूनिवर्सिटी के चांसलर सुमित राय, वाइंस चांसलर एम राय चौधरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement