21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज राज्यभर के थाने घेरेगी भाजपा

भाजपा मुख्यालय के निकट प्रतिरोध संकल्प यात्रा पर हमलाभाजयुमो ने निकाली थी यात्रा हमले में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष समेत चार जख्मी हाइकोर्ट के पर्यवेक्षक भी जख्मी, गाड़ी में तोड़फोड़ भाजपा ने रद्द की प्रतिरोध संकल्प यात्रा, राज्यपाल से की शिकायत राष्ट्रपति शासन की मांग कोलकाता : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की प्रतिरोध संकल्प […]

भाजपा मुख्यालय के निकट प्रतिरोध संकल्प यात्रा पर हमलाभाजयुमो ने निकाली थी यात्रा

हमले में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष समेत चार जख्मी
हाइकोर्ट के पर्यवेक्षक भी जख्मी, गाड़ी में तोड़फोड़
भाजपा ने रद्द की प्रतिरोध संकल्प यात्रा, राज्यपाल से की शिकायत
राष्ट्रपति शासन की मांग
कोलकाता : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की प्रतिरोध संकल्प यात्रा को लेकर महानगर का जोड़ाबगान और सेंट्रल एवेन्यू इलाका रणक्षेत्र बन गया. इस हंगामे में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत सरकार समेत भाजपा के चार कार्यकर्ता जख्मी हो गये. इसके खिलाफ शनिवार को प्रदेश भाजपा राज्यभर के थानों का घेराव करेगी. हमले में कलकत्ता हाइकोर्ट के पर्यवेक्षक रविशंकर दत्त भी जख्मी हुए.
आज राज्यभर के थाने …
उनकी गाड़ी को निशाना बनाया गया और खिड़कियों के कांच तोड़ दिये गये. भाजपा कार्यकर्ताओं की मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त किया गया. भाजपा का आरोप है कि यह सब तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने एक सोची-समझी साजिश के तहत किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की बदहाल कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रतिरोध संकल्प यात्रा को स्थगित करने का एलान करते हुए यहां राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की. अपनी मांगों के समर्थन में भाजपा ने गांधी मूर्ति के पास धरना-प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को पूरी घटना का ब्योरा दिया है.
भाजपा का आरोप है कि कांथी से शुरू हुई प्रतिरोध संकल्प यात्रा को लेकर प्रशासन शुरू से ही भेदभाव कर रहा था. गुरुवार को हाइकोर्ट के आदेश पर पर्यवेक्षकों की देखरेख में यात्रा शुरू हुई. रात को यात्रा का पड़ाव कोलकाता में था. तय कार्यक्रम के मुताबिक रैली में शामिल होनेवाले लोग विश्राम करने के लिए पाथुरियाघाट स्थित बिन्नानी धर्मशाला पहुंचे. आरोप है कि रात में तृणमूल कांग्रेस के एक धाकड़ स्थानीय नेता के नेतृत्व में पार्टी के समर्थक मौके पर पहुंच कर वहां पर हंगामा करने का प्रयास किये.
रात में किसी तरह से मामला सुलझ गया, लेकिन सुबह जब भाजपा समर्थक रैली में शामिल होने के लिए निकलने लगे, तो मुख्यद्वार पर ताला लगा पाया. बाहर बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के समर्थक मौजूद थे. कार्यकर्ताओं को अंदर फंसा देख स्थानीय पार्षद मीना देवी पुरोहित के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक मौके पर पहुंचे और अपने कार्यकताओं को निकालने लगे. तभी दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गयी. संख्या बल में भारी भाजपा समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों को दौड़ा पीटना शुरू कर दिया. तब जाकर अंदर फंसे कार्यकर्ता बाहर निकल पाये.
बिन्नानी भवन के बाद भाजपा कार्यकर्ता मुरलीधर लेन स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे. वहां पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और देवश्री चौधरी और मुकुल राय ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली सिमला स्ट्रीट स्वामी विवेकानंद के जन्मस्थान पर जा रही थी. तभी पार्टी दफ्तर के करीब मोहम्मद अली पार्क के पास 20 से 25 लोगों का जत्था रैली पर ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया. उस हमले में हाइकोर्ट के पर्यवेक्षक की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. रैली में शामिल लोग वहां से तितर-बितर हो गये. कुछ कार्यकर्ता सेंट्रल एवेन्यू पर धरने में बैठ गये और कुछ वापस पार्टी दफ्तर की तरफ आने लगे. एमजी रोड क्राॅसिंग के पास पहुंचने पर उन पर फिर हमला हो गया. इसके बाद पार्टी दफ्तर में बैठे कार्यकर्ता उन्हें बचाने के लिए दौड़े. इसके बाद दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गयी. इसमें भाजयुमो के अध्यक्ष देवजीत सरकार गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थिति बेकाबू में होती देख, पुलिस हरकत में आयी. उसने दोनों पक्षों को वहां से हटा कर मार्च शुरू कर दिया.
पुलिस की भूमिका की निंदा करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने रैली को स्थगित करते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग की है. उन्होंने राज्यपाल को पूरी घटना की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में शनिवार को राज्य के सभी जिलों के थानों के सामने भाजपा की ओर से धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें