एचआरबीसी ने टोल टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया
Advertisement
विद्यासागर सेतु का टोल टैक्स बढ़ेगा
एचआरबीसी ने टोल टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया कोलकाता : हावड़ा से कोलकाता को जोड़ने वाला द्वितीय हुगली सेतु या विद्यासागर सेतु से वाहनों का आवागमन महंगा हो जायेगा. राज्य सरकार की संस्था हुगली रिवर ब्रिज कॉरपोरेशन (एचआरबीसी) ने अगले वित्त वर्ष से टोल टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को दिया है. […]
कोलकाता : हावड़ा से कोलकाता को जोड़ने वाला द्वितीय हुगली सेतु या विद्यासागर सेतु से वाहनों का आवागमन महंगा हो जायेगा. राज्य सरकार की संस्था हुगली रिवर ब्रिज कॉरपोरेशन (एचआरबीसी) ने अगले वित्त वर्ष से टोल टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को दिया है. वित्त विभाग की मंजूरी मिलने पर वाहनों का शुल्क दोगुना हो जायेगा. फिलहाल टोल टैक्स की वर्तमान दर मोटरसाइकिल व स्कूटर के लिए पांच रुपये, निजी वाहन व टैक्सी के लिए 10 रुपये, निजी बसों के लिए 50 रुपये, मिनी बसों के लिए 25 रुपये, लॉरी के लिए 80 रुपये तथा बड़े ट्रक व ट्रेलर के लिए 110 रुपये है.
उल्लेखनीय है कि 2010 में तत्कालीन सरकार ने सेतु से गुजरने वाले वाहनों के लिए टोल टैक्स बढ़ाया था. तब से वाहनों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है, जबकि टैक्स नहीं बढ़ाया गया. 2013 में राज्य सचिवालय राइटर्स बिल्डिंग से स्थानांतरित होकर मंदिरतला (नवान्न) आने के बाद से सेतु पर वाहनों का आवागमन बढ़ गया है. इस दौरान सेतु के रखरखाव पर सरकार की लागत भी बढ़ गयी है. एचआरबीसी का कहना है कि टोल टैक्स बढ़ने पर परिवहन विभाग को राजस्व का भी लाभ पहुंचेगा. इससे पहले राज्य सरकार ने सेतु की मरम्मत करने का निर्णय लिया है.
टेंडर के माध्यम से रेलवे की संस्था राइट्स के इंजीनियरों ने इसकी समीक्षा करने के बाद मरम्मत कार्य भी शुरू कर दिया है. जापानी तकनीक से बने विद्यासागर सेतु की लंबाई 832 मीटर तथा चौड़ाई 35 मीटर है. सेतु का उद्घाटन 10 अक्टूबर 1992 को तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने किया था. उक्त सेतु से रोजाना छोटे-बड़े मिलाकर करीब 90 हजार वाहन गुजरते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement