शनिवार को हार्ट अटैक के बाद लाया गया था एसएसकेएम
Advertisement
एसएसकेएम से जेल लौटा आफताब अंसारी
शनिवार को हार्ट अटैक के बाद लाया गया था एसएसकेएम कोलकाता : अमेरिकन सेंटर में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड व खादिम कंपनी के मालिक के अपहरण मामले में गिरफ्तार कुख्यात आतंकी आफताब अंसारी को शुक्रवार शाम को एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उसे अलीपुर सेंट्रल जेल […]
कोलकाता : अमेरिकन सेंटर में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड व खादिम कंपनी के मालिक के अपहरण मामले में गिरफ्तार कुख्यात आतंकी आफताब अंसारी को शुक्रवार शाम को एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उसे अलीपुर सेंट्रल जेल अस्पताल में ले जाया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गत शनिवार को जेल में दिल का दौरा पड़ने के कारण उसे एसएसकेएम अस्पताल में लाया गया था. अस्पताल के कार्डियोलाॅजी विभाग में उसका इलाज चल रहा था.
पांच सदस्यों के चिकित्सकों की टीम कड़ी निगरानी में उसका इलाज कर रहे थे. प्राथमिक उपचार में उसके दिल में छेद होने का खुलासा हुआ था, लेकिन आफताब अंसारी ने एंजियोप्लास्टी कराने से मना कर दिया था. इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच जेल ले जाया गया. जेल अस्पताल में अब समय-समय पर उसका उपचार किया जायेगा. जेल सूत्र बताते हैं कि उसके गिरफ्तार होने के बाद यह पहली बार है, जब इतने दिनों के लिए उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. अब तक जेल अस्पताल में ही उसका इलाज चल रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement