कालियाचक पहुंचे एक विक्षिप्त की लोगों ने की मदद
Advertisement
पांच साल से लापता व्यक्ति फेसबुक पोस्ट से पहुंचा घर
कालियाचक पहुंचे एक विक्षिप्त की लोगों ने की मदद देखभाल कर उसे किया स्वस्थ, फिर फेसबुक पर डाला फोटो मालदा : फेसबुक पर पोस्ट करके दूसरे राज्य के एक निवासी को ग्रामीणों ने उसके घर पहुंचाने में मदद की. घटना मालदा जिले के कालियाचक थाने के नारायणपुर गांव की है. फेसबुक पोस्ट से लापता व्यक्ति […]
देखभाल कर उसे किया स्वस्थ, फिर फेसबुक पर डाला फोटो
मालदा : फेसबुक पर पोस्ट करके दूसरे राज्य के एक निवासी को ग्रामीणों ने उसके घर पहुंचाने में मदद की. घटना मालदा जिले के कालियाचक थाने के नारायणपुर गांव की है. फेसबुक पोस्ट से लापता व्यक्ति के ओड़िशा में रहनेवाले परिवार को खबर लगी. शुक्रवार को परिवार के लोग मालदा आये और इलाके में बेघर होकर घूम रहे उस व्यक्ति को साथ ले गये.
नारायणपुर गांव के निवासी अजमल शेख, सिराज शेख, अशरफुल शेख ने बताया कि मानसिक संतुलन खो चुका राजू ताली रास्ता भटककर मालदा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहुंच गया था. वह शारीरिक रूप से बेहद कमजोर होकर सीमा सड़क पर पड़े-पड़े मौत से दो-दो हाथ कर रहा था. इसी दौरान इलाके के कुछ लोग उसकी मदद को आगे आये. एक साल की कोशिश के बाद अब यह व्यक्ति अपने घर लौट रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पांच साल पहले ओड़िशा के बहरामपुर का निवासी राजू ताली (28) लापता हो गया था. राजू के परिवार ने वहां के स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन कुछ पता नहीं लगा.
करीब एक साल पहले राजू ताली भटकते-भटकते कालियाचक के नारायणपुर गांव पहुंचा. उसे बीमार देख स्थानीय ग्रामीण उसकी मदद को आगे आये. कंटीली बाड़ पार करके सीमा पर न चला जाये, ग्रामीण इस पर भी नजर रखते थे. काफी सेवा के बाद वह कुछ ठीक होने लगा. लेकिन वह अपना कोई परिचय नहीं बता पाया. इसके बाद इलाके के एक व्यक्ति फरहाद आलम चौधरी ने उसके बाल-दाढ़ी छोटे करके उसकी फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दी. संयोग से ओड़िशा पुलिस ने इस पोस्ट को देखा और फरहाद के साथ संपर्क किया. इसके बाद पुलिस ने यह खबर लापता व्यक्ति के परिजनों को दी. आखिरकार सभी के प्रयास से यह व्यक्ति अपने घर लौट गया.
शुक्रवार को राजू ताली के बड़े भाई मालदा पहुंचे और उसे लिये गये. उन्होंने मालदवासियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की. उन्होंने कहा कि उनके भाई का मानसिक संतुलन पूरी तरह ठीक नहीं है. काफी दिनों पहले वह लापता हो गया था. शुक्र है कि नारायणपुर गांववालों की कोशिश से वह परिवार के पास वापस जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement