इंटाली इलाके के कॉनवेंट लेन की घटना
Advertisement
दो हथियार तस्कर गिरफ्तार
इंटाली इलाके के कॉनवेंट लेन की घटना कोलकाता : हथियार बेचने के पहले दो हथियार तस्करों को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम मोहम्मद इलियास उर्फ लल्लू (44) और अब्दूल अली उर्फ तनवीर (32) हैं. दोनों इंटाली इलाके के काॅनवेंट लेन के रहनेवाले हैं. […]
कोलकाता : हथियार बेचने के पहले दो हथियार तस्करों को लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम मोहम्मद इलियास उर्फ लल्लू (44) और अब्दूल अली उर्फ तनवीर (32) हैं. दोनों इंटाली इलाके के काॅनवेंट लेन के रहनेवाले हैं. दोनों में से मोहम्मद इलियास के पास से 7 एमएम रिवाॅल्वर व पांच राउंड कारतूस और अब्दुल अली के पास से एक सिंगल शाॅटर रिवॉल्वर व दो राउंड कारतूस पुलिस को मिला है.
दोनों को गुरुवार को अदालत में पेश करने पर 18 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें खबर मिली थी कि इंटाली इलाके में कुछ हथियार तस्कर हथियारों की तस्करी के लिए आने वाले हैं. इस जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम वहां सफेद पोशाक में निगरानी रखे हुए थी. अचानक संदेह के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को पकड़कर उनसे पूछताछ शुरू की. इसके बाद उनके पास मौजूद सामान की जांच में हथियार पाये गये. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि जिसे वे इन हथियारों को बेचने वाले थे, वह पुलिस के डर से भाग गया और वे पकड़े गये. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement