उत्तर बंगाल .अलीपुरद्वार में ‘डुआर्स कन्या’ का उद्घाटन, सीएम ने कहा
Advertisement
असम से बंगालियों का खदेड़ा जाना बर्दाश्त नहीं
उत्तर बंगाल .अलीपुरद्वार में ‘डुआर्स कन्या’ का उद्घाटन, सीएम ने कहा बाढ़ प्रभावित किसानों को 1200 करोड़ मुआवजा चाय श्रमिकों के लिए बहुत कुछ कर रही राज्य सरकार अलीपुरद्वार : बंगाल में कुछ होने पर पड़ोसी राज्य असम में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. लेकिन असम में गड़बड़ी या दंगा-फसाद के बाद काफी संख्या […]
बाढ़ प्रभावित किसानों को 1200 करोड़ मुआवजा
चाय श्रमिकों के लिए बहुत कुछ कर रही राज्य सरकार
अलीपुरद्वार : बंगाल में कुछ होने पर पड़ोसी राज्य असम में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. लेकिन असम में गड़बड़ी या दंगा-फसाद के बाद काफी संख्या में लोग वहां से हमारे राज्य में शरण लेते हैं. बंगाल के लोग उनकी देखभाल करते हैं. असम से अत्याचार का शिकार होकर काफी संख्या में लोग इस राज्य में आकर रहते हैं. अलीपुरद्वार, कूचबिहार व जलपाईगुड़ी जिले के लोग हमेशा इनलोगों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे. लेकिन असम से बंगालियों का खदेड़ा जाना किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
इस तरह का विचार देश को नुकसान पहुंचा रहा है. हम इस तरह की साजिश को कबूल नहीं करेंगे. मंगलवार को असम सीमा से महज नौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित अलीपुरद्वार के पारोकाटा में सरकारी मंच से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने असम सरकार पर निशाना बनाते हुए यह बातें कहीं.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले असम में बंगालियों की स्थानीयता से जुड़े विवाद पर ममता बनर्जी ने असम सरकार पर कोई टिप्पणी की थी, जिसके बाद ममता बनर्जी के खिलाफ असम सरकार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विभिन्न भाजपा शासित व अन्य राज्यों में एनजीओ के बैनर की आड़ में भाजपा शिक्षा के प्रसार के नाम पर लोगों को उकसा रही है. उन्होंने राज्य के निवासियों को इस उकसावे से दूर रहने ही हिदायत दी. भाजपा को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि कितने दंगे लगायेंगे? जनता यह नहीं चाहती है, जनता शांति चाहती है.
असम से बंगालियों…
भाजपा की कोई साजिश काम नहीं आयेगी.
ममता बनर्जी ने कहा कि दो वर्ष पहले नये जिले अलीपुरद्वार की घोषणा की गयी थी. आपलोगों को नया जिला मिला है. 40 विभागों को एक छत के नीचे लाकर ‘डुआर्स कन्या’ नामक नये प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया गया. इसके लिए 50 करोड़ रुपये दिये गये हैं. मंगलवार को कालचीनी बासरा व हासिमारा में दो पुल चालू किये गये. जयगांव थाना के हासिमारा में पुलिस भवन, कर्मतीर्थ व जिला अस्पताल का शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमारग्राम में आठ उप स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे. 140 आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे. 28 करोड़ रुपये की लागत से अलीपुरद्वार में एक बड़ा बस टर्मिनस बनेगा.
इस जिले में अनेक काम हुआ है. जिले में तपसीखाता में आयुष अस्पताल बना है. किसानों को 1000 जमीनों का पट्टा भूमि विभाग से दिया गया है. अलीपुरद्वार शहर में स्थगित 444 जमीनें लीज पर दी गयीं. इनका दस्तावेज तैयार किया जा रहा है. 1970 की कीमत पर ही जमीन दी जा रही है. इसे रजिस्ट्रेशन कराकर नये सिरे से लीज चालू कर सकेंगे. जो लोग सरकारी जमीन पर रह रहे हैं उनके बारे में सोचा जा रहा है. उन्हें भी जमीन लीज पर दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि आठ एसएससीयू चालू हुए हैं. किसानों की जमीन का राजस्व (खजाना) माफ कर दिया गया है. कृषि जमीन का जो फसल बीमा किया गया है, उसका प्रीमियम सरकार दे रही है. बाढ़ के मौसम में जिनकी जमीन डूब गयी थी, वैसे 30 लाख किसान परिवारों को 1200 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जा रहा है. किसानों को पोल्ट्री फार्म के लिए चूजे दिये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेगा टूरिज्म प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. भूटान व नेपाल के साथ संपर्क बेहतर करने के लिए बड़ी-बड़ी सड़कें तैयार की जा रही हैं. इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. दक्षिण बंगाल के साथ संपर्क बनाने के लिए साढ़े तीन हजार करोड़ की लागत से नयी सड़कें बनायी जा रही है. बीमार व बंद चाय बागान के लिए टी डायरेक्टरेट बनाया गया है. चाय बागान के श्रमिकों को 35 किग्रा चावल मिलता है. बंद चाय बागान के श्रमिकों को डेढ़ हजार रुपये भत्ता दिया जाता है. चुनाव के पहले भाजपा की केंद्रीय मंत्री आयी थीं एवं चाय बागान अधिग्रहण करने की बात कही गयी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनके सारे वादे झूठे साबित हुए.
सरकारी जमीन पर बसे लोगों को लीज देने पर विचार
अलीपुरद्वार में सरकारी योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मंत्री रवींद्रनाथ घोष, विधायक सौरभ चक्रवर्ती व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement