दो सौ वर्ग फीट जगह के विवाद में साथी प्रमोटर ने दिया वारदात को अंजाम
Advertisement
ब्राइट स्ट्रीट में गोली मारकर प्रमोटर की हत्या, तोड़फोड़
दो सौ वर्ग फीट जगह के विवाद में साथी प्रमोटर ने दिया वारदात को अंजाम घटना से गुस्साये लोगों ने आरोपी के दफ्तर के कागजात जलाये कोलकाता : कराया थाने के ब्राइट स्ट्रीट में मंगलवार को प्रमोटिंग के झगड़े में एक प्रमोटर ने अपने साथी की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी.महज […]
घटना से गुस्साये लोगों ने आरोपी के दफ्तर के कागजात जलाये
कोलकाता : कराया थाने के ब्राइट स्ट्रीट में मंगलवार को प्रमोटिंग के झगड़े में एक प्रमोटर ने अपने साथी की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी.महज 200 स्क्वायर फीट की जगह के लिए प्रमोटर ने अपने साथी प्रमोटर की हत्या कर दी.
घटना सुबह 8.45 बजे की है. मृत प्रमोटर का नाम फजलुर रहमान उर्फ अतिकुर (40) है. प्रमोटर शेख इदरीश उर्फ लंबू भोला (42) पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बाद गुस्साये लोगों ने शेख इदरीश के दफ्तर में जमकर तोड़फोड़ की. वहां मौजूद जरूरी कागजातों में आग लगा दी गयी. खबर पाकर करया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि करया इलाके में फजलुर और लंबू भोला मिलकर प्रमोटिंग का धंधा कर रहे थे. हाल ही में एक साइट पर 200 स्क्वायर फीट जगह को लेकर दोनों में काफी विवाद चल रहा था. एक पक्ष जगह के बदले रुपये लेने की बात कह रहा था, जबकि दूसरा पक्ष जगह लेने पर अड़ा था. इसके पहले भी दोनों में दो बार बहस हो चुकी थी. मंगलवार सुबह जब फजलुर रहमान घर के बाहर निकला,
उसी समय वहां शेख इदरीश आ पहुंचा और इसी विवाद को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी. विवाद बढ़ने पर आरोप है कि इदरीश ने जेब से रिवॉल्वर निकालकर फजलुर पर गोली चला दी. लहूलुहान हालत में फजलुर गिरकर अचेत हो गया. एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (5) विशाल गर्ग ने बताया कि फजलुर की पत्नी सलमा खातून ने करया थाने में पति की हत्या का मामला दर्ज करवाया है. लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने आरोपी शेख इदरीश को शाम सात बजे के करीब गिरफ्तार कर लिया.
ब्राइट स्ट्रीट में…
बुधवार को उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जायेगा. लंबू भोला का आपराधिक रिकार्ड रहा है. वर्ष 2002 में करया इलाके में एक व्यक्ति की हत्या की कोशिश में वह जेल गया था. सजा काट कर जेल से बाहर आने के बाद इलाके में प्रमोटिंग का धंधा शुरू किया था.
असम से बंगालियों को खदेड़ा जाना बर्दाश्त नहीं
क्या कहा
अगर पड़ोसी राज्य असम में कोई समस्या आती है तो पश्चिम बंगाल भी उससे प्रभावित होगा. बंगाली लोगों को असम से बाहर करने के लिए भाजपा ने यह चाल चली है. इस मसौदे (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) से न केवल बंगालियों को बल्कि बिहार के लोगों को भी बाहर रखा गया है. मैं यह इसलिए कह रही हूं क्योंकि यह हमें दुख देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement