मालदा : भारत में इलाज कराने आये बांग्लादेश के मुक्ति सेनानी का ट्रेन से गिरकर दाहिना हाथ कलाई से कट गया. यह घटना सोमवार रात साढ़े दस बजे मालदा टाउन स्टेशन पर घटी है. गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन से वह चेन्नई जानेवाले थे. दुर्घटना के बाद गम्भीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें रेलवे पुलिस ने मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया.पुलिस सूत्रों से पता चला है कि घायल बांग्लादेश के मुक्ति सेनानी का नाम अतुल हाजरा (65) है. वह बांग्लादेश के नवगां जिले के महादेवपुर इलाके के निवासी हैं.
1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में उनके योगदान को देखते हुए बांग्लादेश सरकार ने उन्हें पुरस्कृत भी किया है. अतुल हाजरा ने भारत के दक्षिण दिनाजपुर के हिली चेकपोस्ट से वीसा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया था. वह दक्षिण दिनाजपुर जिले के बुनियादपुर के पाथरघाटा में अपने एक रिश्तेदार के घर ठहरे थे. वह बेंगलुरु में इलाज कराने के मकसद से भारत आये थे.
गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन की आरक्षित बोगी में चढ़ने के दौरान भीड़ के धक्के से यह दुर्घटना घट गयी. मालदा टाउन रेलवे पुलिस सूत्रों से पता चला है कि ट्रेन में चढ़ते समय भारी भीड़ के बीच अचानक यह दर्घटना घटी. अतुल हाजरा को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.