मालदा/कालियागंज : केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ आदिवासियों के आंदोलन से पूरे देश के साथ ही उत्तर बंगाल के जन जीवन पर भी भारी असर पड़ा. देशभर में आदिवसी संगठन झारखंड दिशम पार्टी द्वाराआहूत विरोध कार्यक्रम के कारण खासकर रेलसेवा तथा सड़क मार्ग पर काफी असर पड़ा.
सोमवार को उत्तर बंगाल के विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनें रुकी हुई थी.आंदोलनकारियों द्वारा ट्रेन रोकने के साथ-साथ नेशनल हाइवे जाम किये जाने से यातायात बाधित हुई. सोमवार सुबह छह बजे से ओल्ड मालदा व गाजोल स्टेशन पर पदातिक एक्सप्रेस रुकी रही. काफी देर बाद इस ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया. मालदा स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल सहित चार ट्रेनें रुकी थी. ज्ञातव्य है कि केंद्र के संशोधित भूमि अधिग्रहण कानून 2017 के मुताबिक जमीन अधिग्रहण के लिए जमीन मालिक की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी.
पूरे उत्तर बंगाल…
साथ ही बहुफसली जमीन भी ली जा सकेगी. सरकारी निर्धारित कीमत पर ही जमीन मालिकों की जमीन ली जायेगी. इसके लिए अदालत में भी कोई सुनवाई नहीं होगी. जिसके विरोध में झारखंड दिसम पार्टी व आदिवासी सेंगल अभियान कमेटी की ओर से सोमवार को देशभर में बंद बुलाया गया. इधर, मालदा जिले के गाजोल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आदिवासियों का विरोध प्रदर्शन व सड़क जाम काफी देर तक जारी रहा. इस वजह से आम यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एक तरफ रायगंज-सिलीगुड़ी व मालदा जानेवली सभी बस, ट्रक समेत वाहनों की आवाजाही ठप हो गई. साथ ही 34 व 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया.
जानकारी अनुसार, उत्तर दिनाजपुर जिले के करणदीघी में भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आदिवासियों का विरोध प्रदर्शन और सड़क अवरोध कार्यक्रम चला. इस वजह से आम यात्रियों से लेकर वाहन चालक हलकान हो रहे थे. दालखोला और इस्लामपुर में सड़क अवरोध के चलते अलुआबाड़ी, दालखोला और किशनगंज रेलवे स्टेशन पर सरायघाट एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस घंटों तक रूकी रही. इसके अलावा कटिहार-सिलीगुड़ी डीएमयू समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का आवागमन भी बाधित रहा.
उधर, रायगंज-सिलीगुड़ी और मालदा जाने वाली बसें और ट्रकों के आवागमन को आंदोलनकारियों ने रोक दिया था. दालखोला स्टेशन सूत्र के अनुसार रेल रोको आंदोलन के चलते हावड़ा से गुवाहाटी जाने वाली सरायघाट एक्सप्रेस को सुधानी स्टेशन पर, अप शताब्दी एक्सप्रेस को किशनगंज स्टेशन पर, डाउन पुरी-कामाख्या एक्सप्रेस को सूर्यकमल स्टेशन पर, राधिकापुर से सिलीगुड़ी जाने वाली डीएमयू पैंसेजर को कालियागंज स्टेशन पर सिलीगुड़ी-बालुरघाट एक्सप्रेस को पांजीपाड़ा पर, डाउन मालदा पैसेंजर को गाइसल स्टेशन पर, जम्मू से गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस को तेलतला स्टेशन पर, गुवाहाटी से हावड़ा जाने वाली सरायघाट एक्सप्रेस को अलुआबाड़ी स्टेशन पर, राजधानी एक्सप्रेस को पांजीपाड़ा स्टेशन पर रोका गया था.