Advertisement
साजिश के तहत हुआ आइसी पर हमला
हमले का ब्लू प्रिंट दोपहर को हुआ था तैयार हावड़ा : शुक्रवार देर रात श्यामपुर थाना के प्रभारी सुमन दास पर जानवेला हमला सुनियोजित साजिश के तहत किया गया. हमले की साजिश उसी दिन दोपहर को तैयार कर ली गयी थी. मुख्य आरोपी मोतियार मुंशी को जानकारी थी कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने आयेगी. शुक्रवार […]
हमले का ब्लू प्रिंट दोपहर को हुआ था तैयार
हावड़ा : शुक्रवार देर रात श्यामपुर थाना के प्रभारी सुमन दास पर जानवेला हमला सुनियोजित साजिश के तहत किया गया. हमले की साजिश उसी दिन दोपहर को तैयार कर ली गयी थी. मुख्य आरोपी मोतियार मुंशी को जानकारी थी कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने आयेगी. शुक्रवार दोपहर उसने अपने साथियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मोतियार ने ब्लू प्रिंट तैयार किया आैर कहा कि अगर उसे पुलिस गिरफ्तार करती है, तो किस तरह से पुलिसवालों पर हमला करना होगा.
शुक्रवार रात थाना प्रभारी सुमन दास के नेतृत्व में टीम श्यामपुर के मोल्लापाड़ा पहुंची. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस जीप में बैठाने की प्रक्रिया चल रही थी कि इसी समय 30-40 बदमाशों का एक दल हाथों में बांस आैर रॉड लेकर पहुंचा आैर पुलिस के हाथों से आरोपी को छीन लिया. इससे पहले सुमन दास कुछ समझ पाते, बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया.
सुमन ने वहां से भागने की कोशिश की. मुख्य आरोपी मोतियार ने अपने साथियों से कहा कि वह भागने नहीं पाये. 100 मीटर तक दौड़ने के बाद मोतियार मुंशी आैर उसके साथियों ने एक तालाब के पास सुमन को घेर लिया आैर बांस आैर रॉड से अनगिनत हमले किये.
इलाके में दहशत फैलाने के लिए उसी रात हवाई फायरिंग के साथ बमबाजी भी की गयी थी.
हालांकि शनिवार सुबह भारी संख्या पुलिस मोल्लापाड़ा पहुंची थी और सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सातों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ जारी है. पुलिस का मानना है कि अभी भी कई आरोपी फरार हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
शुक्रवार की घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है. अधिकतर घरों में ताला लगा हुआ है. पुरुष गांव से भागे हुए हैं. दहशत का माहौल है. सारी दुकानें बंद हैं. महिलाएं भी घर से नहीं निकल रही हैं. गांव में पुलिस आैर रैफ लगातार गश्त लगा रही हैं. गांव के चारों तरफ पुलिस पिकेट बैठाये गये हैं. घटनास्थल पर घेराबंदी कर दी गयी है. साक्ष्य के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हो, इसके लिए घटनास्थल पर पुलिस पिकेट भी बैठाया गया है. हालांकि मौके से पुलिस ने खून से सना बांस आैर रॉड भी बरामद कर लिये हैं.
थाना प्रभारी सुमन दास की हालत नाजुक है. उसके सिर पर गहरी चोट है. सिर का ऑपरेशन करने की भी नौबत आ सकती है. मां सपना दास ने कहा : उस रात मैंने उसे खाना खिलाया था. मैंने उससे पूछा भी कि इतनी रात को क्यों आैर कहां जा रहे हो तो उसने कहा कि उसका जाना जरूरी है.
वह अपने काम के प्रति हमेशा से निष्ठावान रहा है. मैंने भी उसे नहीं रोका, लेकिन इसका अंदाजा भी नहीं था कि सही सलामत घर से निकलने वाला मेरा राजू का ठिकाना अस्पताल के आइसीसीयू में होगा. मां ने कहा कि उसे वेटिंलेशन में रखा गया है.
मुझे इतना तो मालूम है कि वेटिंलेशन में मरीज को तभी रखा जाता है, जब हालत बेहद नाजुक होती है. सुमन अपनी मां को लेकर श्यामपुर में ही रहते थे. हालांकि शहर के चटर्जीहाट में उनका मकान है. वहां पत्नी आैर बेटा रहता है. सुमन के घर लौटने का इंतजार यहां के सभी लोगों को है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement