बरामद सभी नोट दो-दो हजार के
Advertisement
मालदा से 4.62 लाख के जाली नोट संग दो गिरफ्तार
बरामद सभी नोट दो-दो हजार के मालदा : मालदा में एक बार फिर भारी संख्या में दो-दो हजार रुपये के जाली नोट जब्त किये गये हैं. गुरुवार देर रात वैष्णवनगर थाने के पीटीएस मोड़ से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने दो तस्करों की गिरफ्तारी कर जाली नोट जब्त किये. गिरफ्तार संतोष मंडल (25) और पिंटू […]
मालदा : मालदा में एक बार फिर भारी संख्या में दो-दो हजार रुपये के जाली नोट जब्त किये गये हैं. गुरुवार देर रात वैष्णवनगर थाने के पीटीएस मोड़ से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने दो तस्करों की गिरफ्तारी कर जाली नोट जब्त किये. गिरफ्तार संतोष मंडल (25) और पिंटू मंडल (20) के पास से चार लाख 62 हजार रुपये के जाली नोट मिले.
एनआइए ने जाली नोट और दोनों आरोपियों को वैष्णवनगर थाना पुलिस को सौंप दिया है. गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एनआइए ने यह कार्रवाई की. रात करीब 12 बजे पीटीएस मोड़ पर दो युवकों को संदेहजनक स्थिति में इधर-उधर घूमते-फिरते देखा गया.
इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गयी. कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उनकी तलाशी ली गयी. तलाशी में दोनों के पास से जाली नोट बरामद हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement