18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीर्थयात्रियों से गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे : हिंदू जागरण मंच

मंच ने सरकार को 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम तय समयसीमा में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर राज्यभर में आंदोलन की चेतावनी कोलकाता : राजस्थानी तीर्थयात्रियों के साथ गंगासागर के कचुबेड़िया में हुई मारपीट के खिलाफ राज्यभर में तीखी प्रतिक्रिया हुई है. शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच ने राज्य सरकार को 48 घंटे का […]

मंच ने सरकार को 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम

तय समयसीमा में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर राज्यभर में आंदोलन की चेतावनी
कोलकाता : राजस्थानी तीर्थयात्रियों के साथ गंगासागर के कचुबेड़िया में हुई मारपीट के खिलाफ राज्यभर में तीखी प्रतिक्रिया हुई है. शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच ने राज्य सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेंटम देते हुए कहा कि यदि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो राज्यभर में प्रदर्शन किया जायेगा. मंच के संपर्क प्रमुख विवेक सिंह ने कहा कि एक तरफ तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का दावा किया जाता है, वहीं दूसरी अोर उन्हें धमकाया जाता है कि भाग जाओ. यह बांग्लादेश है भारत नहीं. यह स्थिति दुर्भाग्यजनक है. मुझे लगता है कि गंगासागर में बांग्लादेशी लोगों की घुसपैठ हो गयी है. वहीं बार-बार ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं.
गत वर्ष भी कचुबेड़िया में भगदड़ हुई थी, जिसमें कई तीर्थयात्री घायल हो गये थे. इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांग करते हैं कि गंगासागर एक राष्ट्रीयस्तर का मेला है और यहां लाखों की संख्या में विदेशी आते हैं. लेकिन आखिर क्या मजबूरी थी कि कचुबेड़िया बस स्टैंड पर मात्र एक होमगार्ड तैनात किया गया था. मुझे लगता है कि कुछ लोग एेसी घटनाओं से तीर्थयात्रियों को भयभीत करना चाहते हैं, ताकि कोई वहां ना जाए.
हम इस घटना के खिलाफ हम गृहमंत्रालय के पास भी शिकायत करेंगे.
सतीश कुमार सिंह कहा कि इस घटना को दबाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन प्रभात खबर ने बेबाकी से इस खबर को छापा. हिंदी जागरण मंच भी तब-तक लड़ेगा जबतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता है. मौके पर हिंदू जागरण मंच कोलकाता महानगर के अध्यक्ष सतीश सिंह, हिंदू जागरण मंच बड़ाबाजार के अध्यक्ष अमित तिवारी और सुकांतो महापात्रा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें