18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन नामांकन के दाैरान छात्रों के आधार कार्ड का रिकार्ड रखना जरूरी

कोलकाता : पूरे देश में नागरिकों को आधार कार्ड से जुड़ने के लिए कहा जा रहा है. वहीं इस मामले में स्कूलों को भी सतर्क किया जा रहा है. हाल ही में सीबीएसइ स्कूलों को एक नयी अधिसूचना जारी की गयी है. इसमें कहा जा रहा है कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों […]

कोलकाता : पूरे देश में नागरिकों को आधार कार्ड से जुड़ने के लिए कहा जा रहा है. वहीं इस मामले में स्कूलों को भी सतर्क किया जा रहा है. हाल ही में सीबीएसइ स्कूलों को एक नयी अधिसूचना जारी की गयी है. इसमें कहा जा रहा है कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के ऑनलाइन नामांकन के दाैरान छात्रों के आधार कार्ड के नंबर का रिकार्ड अनिवार्य रूप से रखा जाये. सीबीएसइ बोर्ड ने सभी एफिलियेटेड स्कूलों को एक सूचना जारी की है कि बोर्ड अब आधार कार्ड का नामांकन अनिवार्य कर रहा है.

इसके लिए स्कूलों को तैयारी करने के लिए कहा गया है. आधार का 12 डिजिट का नंबर यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा भारतीय लोगों को जारी किया गया है. अगर किसी छात्र के पास आधार नंबर नहीं है, तो वह आधार एनरोलमेंट नंबर जमा करवा सकता है. यह बात पूरे देश में हो रहे वाद-विवाद के बाद बोर्ड द्वारा जारी सूचना में कही गयी है.

छात्रों के कागजात ऑनलाइन चेक करने के लिए भी आधार कार्ड काफी जरूरी माना गया है. अब स्कूलों के लिए बड़ी चुनाैती यह है कि हजारों की तादाद में स्कूली छात्रों के आधार कार्ड का लिंक सुरक्षित रखने के लिए अलग से तकनीकी विशेषज्ञों की मदद लेनी पड़ेगी. एक-एक निजी स्कूल में लगभग 1500 से 6,000 तक बच्चे पढ़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें