17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार को न आयी सत्येंद्रनाथ की याद

दुखद l महान भौतिक विज्ञानी की जयंती मनाना भूली राज्य सरकार पहली जनवरी को थी सत्येंद्रनाथ बोस की जयंती कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने महान भौतिक विज्ञानी और पद्मविभूषण से सम्मानित सत्येंद्रनाथ बोस को उनकी 125 जयंती पर भुला दिया. ऐसा तब है, जब आमतौर पर पश्चिम बंगाल सरकार हरेक महान हस्ती की जयंती […]

दुखद l महान भौतिक विज्ञानी की जयंती मनाना भूली राज्य सरकार

पहली जनवरी को थी सत्येंद्रनाथ बोस की जयंती
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने महान भौतिक विज्ञानी और पद्मविभूषण से सम्मानित सत्येंद्रनाथ बोस को उनकी 125 जयंती पर भुला दिया. ऐसा तब है, जब आमतौर पर पश्चिम बंगाल सरकार हरेक महान हस्ती की जयंती और पुण्यतिथि मनाती आयी है. राज्य सरकार के संस्कृति विभाग के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि जिन लोगों की जयंती और पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है, उस सूची में सत्येंद्रनाथ बोस का नाम नहीं है. उल्लेखनीय है कि भारतीय भौतिक विज्ञानी सत्येंद्र नाथ बोस ने बोसोन पार्टिकल्स के बारे में दुनिया को बताया था. उन्होंने अल्बर्ट आइंस्टाइन के साथ मिलकर बोस आइंस्टाइन सिद्धांत दिया था. मिली जानकारी के अनुसार अब इस लापरवाही को छीपाने के लिए राज्य सरकार ने साइंस सिटी में दो दिवसीय साइंस सेमिनार के आयोजन की घोषणा की है.
कैसे सत्येंद्र जैसे व्यक्ति को कई भूल सकता है
राज्य सरकार की इस लापरवाही पर वैज्ञानिक सोमक राय चौधरी ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि कोई, कैसे सत्येंद्र जी जैसे व्यक्ति को कोई भूल सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, राज्य के कॉलेज और विश्वविद्यालयों ने एक ऐसे व्यक्ति को श्रद्धांजलि देना उचित नहीं समझा जिसने भौतिक विज्ञान का चेहरा ही बदल दिया. उधर, अब कलकत्ता और जादवपुर विश्वविद्यालय ने कहा है कि वे अब श्री बोस की याद में कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे. बोस का जन्म 01 जनवरी, 1894 को हुआ था.
पीएम ने किया था याद
प्रधानमंद्री नरेंद्र मोदी ने सत्येंद्रनाथ बोस की 125वीं जयंती पर अपना संदेश प्रेषित कर कुछ हद तक अपनी सरकार को आलोचनाओं से बचा लिया. हालांकि इस विज्ञापन में सत्येंद्रनाथ बोस की तस्वीर नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें