कोलकाता: केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने केंद्र को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की चुनौती देने के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और कहा कि केंद्र सरकार ‘इतनी गैर जिम्मेदार’ नहीं है.
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि केंद्र इतना गैर जिम्मेदार है. केंद्र सरकार संविधान के अनुरूप चलती है. मुझे नहीं लगता कि अनुच्छेद 356 इसलिए लागू कर दिया जायेगा, क्योंकि मुख्यमंत्री ने केंद्र को इसे लगाने की चुनौती दी है.
मुङो नहीं लगता कि संवैधानिक अनुच्छेद को इतने हल्के में लिया जाना चाहिए. ये बातें केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश पंचायत चुनाव से पहले बिराटी में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहीं. समारोह का आयोजन कांग्रेस की ओर से बिराटी स्थित तरुण स्मृति संघ में किया गया था.
जयराम रमेश ने कहा कि जब पश्चिम बंगाल में वाम मोरचा का शासन था तब वह (ममता) राज्य में हर दिन अनुच्छेद 356 लागू करने की मांग करती थी. रमेश ने पूछा कि क्या ममता ज्योतिषी बन गयी हैं, जो उन्होंने यह भविष्यवाणी कर दी कि 2014 के बाद कोई संप्रग तृतीय नहीं होगी.
उन्होंने सवाल किया : मैंने सुना है कि सुश्री बनर्जी एक चित्रकार हैं, कविताएं लिखती हैं लेकिन क्या वह ज्योतिषी भी बन गयी हैं. क्या उन्होंने संप्रग तृतीय की कुंडली भी बनायी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा : तृणमूल कांग्रेस अपने दावों की काल्पनिक उपलब्धियोंवाली दुनिया में जी रही है. आगामी पंचायत चुनाव से राज्य में तृणमूल शासन के खात्मे की शुरुआत होगी. रमेश ने कहा : राज्य के लोग भारी जनादेश व उम्मीदों के साथ तृणमूल कांग्रेस को लाये थे. लेकिन दुर्भाग्य से लोगों की आकांक्षाओं के साथ विश्वासघात हुआ. पिछले दो वर्षो से राज्य में कोई शासन व प्रशासन नहीं है.
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य, जिला अध्यक्ष देवी घोषाल, जिला कांग्रेस सचिव निताई मंडल, आइसीसी सदस्य तापस मजुमदार, शुभंकर सरकार आदि उपस्थित थे.