25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर के स्कूलों के शानदार नतीजे

कोलकाता: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने गुरुवार को दसवीं के नतीजे जारी कर दिये. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी छात्र-छात्रओं को स्कूल या बोर्ड परीक्षा का विकल्प दिया गया था. ज्यादातर बच्चों ने स्कूल में ही दसवीं की परीक्षा का विकल्प चुना. छात्रों का कहना है कि वैकल्पिक परीक्षा प्रणाली से परीक्षा […]

कोलकाता: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने गुरुवार को दसवीं के नतीजे जारी कर दिये. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी छात्र-छात्रओं को स्कूल या बोर्ड परीक्षा का विकल्प दिया गया था. ज्यादातर बच्चों ने स्कूल में ही दसवीं की परीक्षा का विकल्प चुना. छात्रों का कहना है कि वैकल्पिक परीक्षा प्रणाली से परीक्षा का ज्यादा तनाव नहीं रहा. नतीजों से काफी खुश हैं. सीबीएसइ स्कूलों के प्रिंसिपलों ने बताया कि स्कूल द्वारा परीक्षा लेने के बाद सीबीएसइ बोर्ड ने सभी का रिजल्ट एक साथ निकाला है. हालांकि स्कूलों के कुछ गिने-चुने छात्रों ने बोर्ड के आधार पर बाहरी परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा दी. इसमें प्रश्नपत्र व परीक्षा पैटर्न में समानता ही रही. गुरुवार को घोषित नतीजे में कोलकाता के स्कूलों ने शानदार परिणाम हासिल किये हैं.

डीपीएस (रूबी पार्क)
इस स्कूल से 425 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे. 234 छात्रों ने स्कूल से परीक्षा दी और 191 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा का विकल्प चुना. 81 छात्रों ने सीजीपीए 10 हासिल किये हैं. 219 छात्रों ने सीजीपीए 9 हासिल किये. 178 छात्रों ने सेकेंड लैंग्वेज में अधिकतम ए1 ग्रेड हासिल किया. 149 छात्रों ने साइंस में ए1 ग्रेड हासिल किया. सोशल साइंस में 136 छात्रों ने ए1 ग्रेड्स हासिल किया. स्कूल का औसतन सीजीपीए 8.66 प्वाइंट रहा.

भारतीय विद्या भवन (साल्टलेक)
स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा. इस परीक्षा में कुल 251 विद्यार्थी बैठे. सभी 251 छात्र सफल रहे. परीक्षा में कुल 47 छात्रों को सीजीपीए 10 प्वाइंट्स मिले. सीजीपीए 10+ प्वाइंट्स 37 छात्रों को मिला. इसी तरह 168 छात्रों को सीजीपीए 9 व उससे ज्यादा प्वाइंट्स मिले. यह जानकारी स्कूल की वाइस प्रिंसिपल डॉ रेखा वैश्य ने दी. इसी तरह सोमवार को सीबीएसइ (बारहवीं) में भी स्कूल के बेहतर परीक्षा परिणाम रहे. सीबीएसइ बारहवीं में कुल 270 छात्र परीक्षा में बैठे थे. 114 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये. ह्यूमनिटीज में मालवी दास ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉपर का दर्जा हासिल किया. ह्यूमनिटीज में ही इप्शिता दासगुप्ता ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय टॉपर का दर्जा हासिल किया. साइंस में इशिका घारा ने 97.6 प्रतिशत अंक, भवेश गुप्ता ने 97 प्रतिशत अंक और सुमित अग्रवाल ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमश: द्वितीय व तृतीय टॉपर का दर्जा हासिल किया. इस साल कई छात्रों ने फिजिक्स, केमेस्ट्री, बिजनेस स्टडीज व जियोग्राफी में 100 में से 100 अंक हासिल किये. अंकगणित का प्रश्नपत्र कठिन होने के बाद भी आठ छात्रों ने 100 में से 99 अंक हासिल किये. अन्य विषयों में भी ज्यादातर के 99 अंक रहे. स्कूल की प्रिंसिपल आनंदिता चटर्जी ने कहा कि शत-प्रतिशत अंक पाने वाले छात्रों की संख्या काफी बढ़ी है.

बीडी मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल
सीबीएसइ दसवीं के नतीजों में स्कूल के सभी छात्रों ने बेहतर अंक हासिल किये. स्कूल में कुल 461 छात्रों ने यह परीक्षा दी. इसमें 49 छात्रों ने सीजीपीए 10 प्वाइंट्स हासिल किये. 98 छात्रों ने सीजीपीए 9.0 से ज्यादा प्वाइंट प्राप्त किये. वहीं 223 छात्रों ने सीजीपीए 7.0 प्वाइंट्स हासिल किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें