ग्रुप कैप्टन एसएल महाजन को मिला एमएल विमान उड़ाने का अंतिम गौरव हासिल
कोलकाता. मिग-27 एमएल के आखिरी विमान ने गत गुरुवार को बंगाल के हासिमारा वायुसेना ठिकाने के ऊपर आखिरी बार उड़ान भरी क्योंकि भारतीय वायुसेना ने इस बेड़े को विदाई दे दी है.
एक रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर बताया कि मिग-27 एमएल को भारत में बहादुर का नाम दिया गया था. इस विमान ने तीन दशक तक देश की उल्लेखनीय सेवा की.
इसका रिकार्ड बहुत ही शानदार रहा है. उन्होंने बताया कि रूस में बने इस विमान का इंजन सबसे शक्तिशाली इंजनों में से एक था. स्क्वाड्रन प्रमुख ग्रुप कैप्टन एसएल महाजन ने एमएल विमान को अंतिम बार उड़ाने का गौरव हासिल किया.