Advertisement
सांगठनिक दम पर बंगाल में सत्ता में आना चाहती है भाजपा : देवश्री
कोलकाता : शोशेबाजी और जमुलेबाजी के बजाय बंगाल में सांगठनिक ताकत के दम पर ही पार्टी सरकार में आना चाहती है. इसके लिए जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर प्रदेश और केंद्रीय स्तर के नेता एड़ी चोटी का पसीना बहा रहे हैं. यह बात प्रदेश भाजपा की संगठन महामंत्री देवश्री चौधरी ने कही. उन्होंने कहा […]
कोलकाता : शोशेबाजी और जमुलेबाजी के बजाय बंगाल में सांगठनिक ताकत के दम पर ही पार्टी सरकार में आना चाहती है. इसके लिए जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर प्रदेश और केंद्रीय स्तर के नेता एड़ी चोटी का पसीना बहा रहे हैं.
यह बात प्रदेश भाजपा की संगठन महामंत्री देवश्री चौधरी ने कही. उन्होंने कहा कि शोशेबाजी और जुमलेबाजी से आम लोगों की उम्मीद अचानक बहुत बढ़ जाती है, लेकिन बाद में जब वह उम्मीद धरातल पर खरा नहीं उतरती है तो लोगों का नाराज होना स्वाभाविक है. लिहाजा पार्टी संगठन को सिस्टम के अंदर लाने के बाद ही भाजपा पश्चिम बंगाल में सरकार गठन की भूमिका में हिस्सा लेगी. उन्होंने बताया कि संगठन को एक सिस्टम में लाने की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल बूथ स्तर पर कमेटी का गठन करके सिस्टम प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है. यह भाजपा का सिस्टम है. देवश्री ने कहा कि साल 1977 में सरकार बनाने के पहले माकपा का संगठन सिस्टमेटिक नहीं था. बाद में वह लोग इस कमी को दूर किये थे.
यही हाल साल 2011 में सरकार में आने के पहले तृणमूल कांग्रेस का इस तरह का संगठन नहीं था. सिर्फ इतना ही नहीं संगठन के नाम पर तृणमूल कांग्रेस में केवल गुटबाजी है, जिस पर किसी का नियंत्रण नहीं है. संगठन के ऊपर निर्भर होकर अभी तक बंगाल में कोई भी पार्टी में सत्ता में नहीं आयी है. भाजपा पहले इस कमी को पूरा कर ले रही है, क्योंकि हमलोग पार्टी विथ डिफरेंट के सिद्धांत में यकीन करते हैं. यही वजह है कि हमलोग पहले लोगों को बूथ स्तर पर जोड़ रहे हैं. फिर उनको पार्टी के संगठन और आदर्शों से रूबरू करा रहे हैं.
इसके बाद हमलोग सीधे उनको एक तरफ संगठन के कार्यों से जोड़ते हुए जनसंपर्क बढ़ाने में लगा रहे हैं तो दूसरी ओर जनआंदोलन के मार्फत अपनी मांगों को मनवाने की बात कह रहे हैं. कुल मिलाकर बंगाल में जब भाजपा साल 2019 में सत्ता में आयेगी तो उसके साथ पूरी तैयारी के साथ लोग रहेंगे. इसका फायदा भाजपा को सीधे मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement