18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता के लिए 200 इलेक्ट्रिक टैक्सियों पर सब्सिडी देगा केंद्र

नयी दिल्ली/कोलकाता : शहरों में वाहनों से बढ़ते प्रदूषण को कम करने की कोशिशों के तहत केंद्र ने 11 शहरों में सार्वजनिक परिवहन में इस्तेमाल होने वाली बसों, टैक्सियों और तिपहिया की खरीद के लिए सब्सिडी देने का ऐलान किया है. यह सब्सिडी भारी उद्योग मंत्रालय की फेम इंडिया स्कीम के तहत जारी होगी. केंद्रीय […]

नयी दिल्ली/कोलकाता : शहरों में वाहनों से बढ़ते प्रदूषण को कम करने की कोशिशों के तहत केंद्र ने 11 शहरों में सार्वजनिक परिवहन में इस्तेमाल होने वाली बसों, टैक्सियों और तिपहिया की खरीद के लिए सब्सिडी देने का ऐलान किया है. यह सब्सिडी भारी उद्योग मंत्रालय की फेम इंडिया स्कीम के तहत जारी होगी.
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने इन शहरों के नामों का ऐलान करते हुए बताया कि फेम के पहले दौर में दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, जयपुर, मुंबई, लखनऊ, हैदराबाद, इंदौर, कोलकाता, जम्मू और गुवाहाटी को चुना गया है. पहले दौर के लिए 21 राज्यों के 44 शहरों से 47 प्रस्ताव मंत्रालय को मिले थे. इन शहरों के लिए 3144 इलेक्ट्रिक बस, 2430 इलेक्ट्रिक 4व्हीलर टैक्सी और 21545 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की मांग आयी थी.
चुने गये शहरों में से नौ में प्रत्येक के लिए 40 बसों का आवंटन किया गया है, जबकि जम्मू और गुवाहाटी के लिए 15-15 इलेक्ट्रिक बसों के लिए सब्सिडी दिया जाना तय हुआ है. इस तरह केंद्र की तरफ से कुल 390 इलेक्ट्रिक बसों के लिए सब्सिडी दी जाएगी, जबकि अहमदाबाद के लिए 20, बेंगलुरु के लिए 100, इंदौर के लिए 50 और कोलकाता के लिए 200 इलेक्ट्रिक टैक्सियों पर सब्सिडी देने का फैसला हुआ है. इस तरह 370 टैक्सियों पर सब्सिडी दी जायेगी.
सरकार ने फेम इंडिया स्कीम के तहत पहले दौर के लिए 795 करोड़ रुपये की सब्सिडी का आवंटन किया थास, लेकिन, फिलहाल 437 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी करने का निर्णय हुआ है.
उन्होंने कहा कि सब्सिडी के रूप में बस की कीमत का 60 फीसद, टैक्सी की कीमत का 10 से 15 फीसद और तिपहिया की कीमत का 20 फीसद सब्सिडी के तौर पर दिया जायेगा. जिन शहरों को चुना गया है उनकी राज्य सरकारों को यह राशि आवंटित कर दी जायेगी.
वही इन वाहनों को सप्लाई करने वाली कंपनियों को सब्सिडी की राशि जारी करेंगी. चुने गये शहरों को 28 फरवरी 2018 से पहले वाहनों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया को खत्म कर ऑर्डर देना है. सभी शहरों में चार्जिग के ढांचे के निर्माण के लिए केंद्र कुल 40 करोड़ रुपये की राशि भी मुहैया करायेगा.
किन शहरों को कितने वाहन
शहर बस 4व्हीलर तिपहिया
दिल्ली 40
अहमदाबाद 40 20 20
बेंगलुरु 40 100 500
जयपुर 40
मुंबई 40
लखनऊ 40
हैदराबाद 40
इंदौर 40 50 200
कोलकाता 40 200
जम्मू 15
गुवाहाटी 15
कुल 390 370 720

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें