18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चप्पे-चप्पे पर है चुनाव आयोग की नजर

हावड़ा: हावड़ा के दो संसदीय क्षेत्रों में 30 अप्रैल को होनेवाले चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सोमवार को डीएम आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीएम शुभांजन दास ने चुनाव से संबंधित समुचित जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बार कुल 2256 मतदान केंद्रों में 1185 को संवेदनशील घोषित किया गया […]

हावड़ा: हावड़ा के दो संसदीय क्षेत्रों में 30 अप्रैल को होनेवाले चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सोमवार को डीएम आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीएम शुभांजन दास ने चुनाव से संबंधित समुचित जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इस बार कुल 2256 मतदान केंद्रों में 1185 को संवेदनशील घोषित किया गया है. हावड़ा सदर में 376, उलबेड़िया में 618 व श्रीरामपुर के देवीपुर और डोमजुड़ संसदीय क्षेत्र में 191 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. 80 फीसदी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. इन केंद्रों पर केंद्रीय बल व माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे.

चुनाव के दिन राज्य पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी. डीएम ने बताया कि संवेदनशील मतदान कें द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखने की व्यवस्था की गयी है. चुनाव की पल-पल की खबर रखने के लिए एक विशेष सेल का गठन किया गया है. इस बार लोकसभा चुनाव में आयोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर है. चुनाव के दिन शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें