हावड़ा: हावड़ा के दो संसदीय क्षेत्रों में 30 अप्रैल को होनेवाले चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सोमवार को डीएम आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीएम शुभांजन दास ने चुनाव से संबंधित समुचित जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस बार कुल 2256 मतदान केंद्रों में 1185 को संवेदनशील घोषित किया गया है. हावड़ा सदर में 376, उलबेड़िया में 618 व श्रीरामपुर के देवीपुर और डोमजुड़ संसदीय क्षेत्र में 191 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. 80 फीसदी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. इन केंद्रों पर केंद्रीय बल व माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे.
चुनाव के दिन राज्य पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी. डीएम ने बताया कि संवेदनशील मतदान कें द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखने की व्यवस्था की गयी है. चुनाव की पल-पल की खबर रखने के लिए एक विशेष सेल का गठन किया गया है. इस बार लोकसभा चुनाव में आयोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर है. चुनाव के दिन शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी.