पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. इस गिरोह में चार से पांच सदस्य आैर हैं. मालूम हो कि गुजरात के रहनेवाले कोमल भाई भलोटिया ने छह दिसंबर 2017 को गोलाबाड़ी थाने में मामले की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने जांच शुरू की आैर सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक आरोपी अहिंद्र रॉय को गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
ठगी गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
हावड़ा. कस्टम आयुक्त बता कर एक व्यापारी से 22 लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य सरगना अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. आरोपी का नाम अहिंद्र रॉय है. वह हुगली के चंदननगर का रहनेवाला है. उसके पास से साढ़े तीन लाख […]
हावड़ा. कस्टम आयुक्त बता कर एक व्यापारी से 22 लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य सरगना अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. आरोपी का नाम अहिंद्र रॉय है. वह हुगली के चंदननगर का रहनेवाला है. उसके पास से साढ़े तीन लाख रुपये और कई दस्तावेज बरामद किये गये हैं.
गुजरात कुंभरवार्डा के रहनेवाले कोमल भाई की नेशनल पॉलिमार्स नामक एक कंपनी है जिसमें अब्दुल रसीद पार्टनर है. अब्दुल की मुलाकात एक सिंह साहब नामक युवक से हुई. सिंह साहब ने खुद को कस्टम आयुक्त, कोलकाता का पीए बताया. अब्दुल रसीद ने कोमल भाई की मुलाकात सिंह साहब और उसके दो सहयोगी अनीश अहमद और असलम से दिल्ली में करायी. फिर 28 नवंबर को कोलकाता में एसके सिंह नामक एक व्यक्ति से मुलाकात करायी. एसके सिंह ने अपने को कस्टम आयुक्त बताया. वहां एक सौदा तय हुआ कि एसके सिंह कस्टम हाउस से उसे कॉपर रॉड दिला देगा लेकिन इसके एवज में बतौर कमिशन 22 लाख रुपये देने होंगे. सौदा तय होने के बाद शिवपुर के एक मॉल में 1 लाख 35 हजार रुपये बतौर प्रोसेसिंग फी के रूप में दे दी गयी. बाकी की रकम हावड़ा के एक होटल में देने की बात तय हुई. छह दिसंबर की दोपहर एसके सिंह, सिंह साहब और उसके दो सहयोगी होटल के कमरे में आये और 22 लाख रुपयों की गिनती की. रुपयों को बैग में रखा और यह कहकर चले गये कि आधे घंटे के बाद वह लौट रहे हैं. नहीं आने पर कोमल भाई का शक यकीन में बदला. गोलाबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement