21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

64 प्राथमिक शिक्षकों का भविष्य अधर में लटका

हुगली. प्राथमिक स्कूलों के 64 शिक्षकों की भविष्य अधर में है. प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए नये विज्ञापन भी जारी हुए हैं. टेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि भी शेष हो गयी है. इस बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया. हुगली जिला प्राथमिक विद्यालय संसद के कामकाज को लेकर दिसंबर महीने […]

हुगली. प्राथमिक स्कूलों के 64 शिक्षकों की भविष्य अधर में है. प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए नये विज्ञापन भी जारी हुए हैं. टेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि भी शेष हो गयी है. इस बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया. हुगली जिला प्राथमिक विद्यालय संसद के कामकाज को लेकर दिसंबर महीने के प्रथम सप्ताह में 64 लोगों को प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक का नियुक्ति पत्र दिया था.

हुगली जिला प्राथमिक विद्यालय संसद ने बीते बुधवार को एक नोटिस के माध्यम से उन सभी को यह बताया गया कि अब स्कूल में आने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्हें स्कूल के रजिस्टर में हस्ताक्षर करने से भी मना कर दिया गया. विरोध करनेवाले शिक्षकों को हुगली जिला प्राथमिक विद्यालय संसद में पहुंच कर अधिकारियों से मुलाकात करने को कहा गया.

स्थानीय स्कूल इंस्पेक्टर की ओर से यह निर्देश जारी किया गया था. इसके बाद जब शिक्षक एसआई दफ्तर में मुलाकात करने गये तो उन्हें प्राथमिक विद्यालय संसद में अधिकारियों से मिलने को कहा गया, लेकिन वहां डीआइ और चेयरमैन के अनुपस्थित रहने के कारण उन लोगों को कोई सटीक जवाब नहीं मिला. उन्हें यह बताया गया कि उनका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ है. इस कारण फिलहाल काम पर आने से मना किया गया है. हुगली जिला तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिति के अध्यक्ष मनोज चक्रवर्ती ने बताया के नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए ऐसा किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें