Advertisement
अफराजुल हत्याकांड : बंगाल के कोर्ट में मामला लाना चाहते हैं परिजन
राष्ट्रीय मानवाधिकर आयोग से मामले की सुनवाई बंगाल में कराये जाने की अपील करेंगे परिवार के सदस्यों को फोन पर मिल रही धमकी राजस्थान में सुरक्षा को लेकर है खतरा कोलकाता. राजस्थान में मारे गये श्रमिक अफराजुल खान के घरवाले राष्ट्रीय मानवाधिकर आयोग से हत्या के मामले की सुनवाई बंगाल में कराये जाने की अपील […]
राष्ट्रीय मानवाधिकर आयोग से मामले की सुनवाई बंगाल में कराये जाने की अपील करेंगे
परिवार के सदस्यों को फोन पर मिल रही धमकी
राजस्थान में सुरक्षा को लेकर है खतरा
कोलकाता. राजस्थान में मारे गये श्रमिक अफराजुल खान के घरवाले राष्ट्रीय मानवाधिकर आयोग से हत्या के मामले की सुनवाई बंगाल में कराये जाने की अपील करेंगे. राजस्थान पुलिस ने अफराजुल की हत्या के आरोपी शंभु लाल रेगर को गिरफ्तार कर लिया है.
राज्य बार काउंसिल के स्पेशल कमेटी के सदस्य असित बसु ने कहा कि अफराजुल के घरवालों को लगता है कि राजस्थान में मामले की सही सुनवाई नहीं हो सकती. अफराजुल की पत्नी और बेटी को डर है कि यदि सुनवाई में वहां गये तो उनपर हमला हो सकता है. असित बसु इसकी याचिका दायर करेंगे. वह कहते हैं कि मामले को वापस लेने के लिए पीड़ित के घरवालों को पहले ही धमकियां मिल रही हैं. कुछ फोन कॉल में पैसों की पेशकश की जा रही है. उन्हें डर है कि अफराजुल के परिवार को राजस्थान सरकार व पुलिस द्वारा उपयुक्त सुरक्षा नहीं मिल सकेगी.
अफराजुल की पत्नी गुलबहर बेवा ने कहा कि राजस्थान में सही सुनवाई संभव नहीं है. राज्य सरकार उनके पति को सुरक्षा देने में नाकाम रही.
उन्हें नहीं लगता कि वही सरकार सही सुनवाई के लिए और सुरक्षा दे सकेगी. पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के पास अपील फाइल करने के बाद उसे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पास भेजा जायेगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अफराजुल के परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा तीन लाख मुआवजा देने की घोषणा की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement