18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्संग भवन के स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाटन आज

राज्यपाल करेंगे उद्घाटन तीन दिन मनेगा महोत्सव कोलकाता. निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंदजी महाराज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानंदजी द्वारा स्थापित सत्संग भवन, कोलकाता 50 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा पूर्ण कर चुका है. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी त्रिदिवसीय महोत्सव का उद्घाटन एवं स्वर्ण जयंती विशेषांक स्मारिका अध्यात्म ज्योति, दीप्त स्वर्ण- ज्योति […]

राज्यपाल करेंगे उद्घाटन तीन दिन मनेगा महोत्सव
कोलकाता. निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंदजी महाराज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी कृष्णानंदजी द्वारा स्थापित सत्संग भवन, कोलकाता 50 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा पूर्ण कर चुका है. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी त्रिदिवसीय महोत्सव का उद्घाटन एवं स्वर्ण जयंती विशेषांक स्मारिका अध्यात्म ज्योति, दीप्त स्वर्ण- ज्योति का विमोचन शनिवार को सत्संग भवन में करेंगे.
सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, राज्य की मंत्री डॉ शशि पांजा, लक्ष्मीरतन शुक्ला, विधायक स्मिता बक्सी, विधायक नयना बंद्योपाध्याय, समाजसेवी राधेश्याम गोयनका, ओमप्रकाश भरतिया, बनवारीलाल सोती, गोविंद सारडा, कृष्ण कुमार सिंघानिया एवं महानगर के विशिष्ट समाजसेवी समारोह में उपस्थित रहेंगे. ट्रस्टी दीपक मिश्रा ने बताया कि सत्संग भवन की आध्यात्मिक यात्रा में ब्रह्मलीन स्वामी विश्वदेवानंद महाराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
सत्संग भवन की स्वर्णिम यात्रा में सहयोगी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती महोत्सव में स्वनामधन्य उद्योगपति, राजनेता, समाजसेवी एवं भारत के संत-महात्मा उपस्थित रहेंगे. त्रिदिवसीय महोत्सव में संत सम्मेलन, भजन संध्या, रुद्राभिषेक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि समारोह में विजय शंकर मेहता (उज्जैन) द्वारा श्री हनुमत चरित पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. सत्संग भवन के ट्रस्टी पंडित लक्ष्मीकांत तिवारी, आचार्य श्रीकांत शास्त्री, संतोष रूंगटा, प्रह्लाद राय अग्रवाल, श्यामसुंदर धानुका, रामेश्वरलाल भट्टड़, पवन तोदी, सत्यनारायण असोपा एवं कार्यकर्ता सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें