कोलकाता; अगर कोई सेगमेंट उपभोक्ताओं को जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं देता है तो सरकार उस सेगमेंट पर कड़ी कार्रवाई करेगी. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा जीएसटी पर आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय भाजपा आर्थिक विषय के प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने जीएसटी को उपभोक्ताओं व विक्रेताओं के फायदे के लिए लागू […]
कोलकाता; अगर कोई सेगमेंट उपभोक्ताओं को जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं देता है तो सरकार उस सेगमेंट पर कड़ी कार्रवाई करेगी. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा जीएसटी पर आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय भाजपा आर्थिक विषय के प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने जीएसटी को उपभोक्ताओं व विक्रेताओं के फायदे के लिए लागू किया है.
इससे छोटे व मझोले व्यापारियों को अधिक लाभ होगा, लेकिन कुछ सेगमेंट जीएसटी में इनपुट टैक्स क्रेडिट को उपभोक्ताओं को नहीं लौटाते हैं, ऐसे सेगमेंट पर सरकार कड़ी कार्रवाई कर सकती है. इसके लिए सरकार ने एंटी-प्रोफिटिंग क्लॉस का निमार्ण किया है. उन्होंने बताया कि लोगों की समस्या को लेकर जीएसटी काउंसिल की बैठक हो चुकी है.
इस कार्यक्रम में पहुंचे त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने कहा कि अगर लोग जीएसटी के विषय में जागरुक रहेंगे, तभी इसका फायदा उठा सकेंगे. इस मौके पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के केंद्रीय संगठन मंत्री अमलेंदु चट्टोपाध्याय, चिरंजीव दास व अन्य उपस्थित थे.