18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में और पांच जगहों पर बनेगा रात्रि निवास

पांचों नाइट शेल्टर होंगे तीन मंजिला शहरी विकास मंत्रालय वहन करेगा निर्माण खर्च कोलकाता : कोलकाता नगर निगम द्वारा महानगर में और पांच जगहों पर रात्रि निवास तैयार किया जायेगा. रात्रि निवास के निर्माण पर आने वाले खर्च को राज्य के शहरी विकास मंत्रालय वहन करेगा. यह जानकारी निगम के मेयर परिषद (बस्ती व पर्यावरण) […]

पांचों नाइट शेल्टर होंगे तीन मंजिला

शहरी विकास मंत्रालय वहन करेगा निर्माण खर्च
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम द्वारा महानगर में और पांच जगहों पर रात्रि निवास तैयार किया जायेगा. रात्रि निवास के निर्माण पर आने वाले खर्च को राज्य के शहरी विकास मंत्रालय वहन करेगा. यह जानकारी निगम के मेयर परिषद (बस्ती व पर्यावरण) सपन समद्दार ने दी. उन्होंने बताया रात्रि निवास के निर्माण के लिए निगम ने सर्वे कर पांच जगहों पर भूमि चिन्हित की है. इनमें 2, 5, 36, 57 तथा 133 नंबर वार्ड शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 133 नंबर वार्ड में निगम को 15 कट्ठा जमीन मिली है. वहीं दो नंबर वार्ड में 5 कट्ठा जमीन मिली है. उन्होंने बताया कि इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) राज्य सरकार को भेज दी गयी है. सरकार की अनुमति मिलने के बाद निर्माण कार्य आरंभ किया जायेगा.
इन जगहों पर बनेगा रात्रि निवास
श्री समद्दार ने बताया कि रात्रि निवास के लिए इससे पहले हमें 122 नंबर वार्ड में एचआरबीसी द्वारा जमीन मुहैया करायी गयी थी.
उन्होंने बताया कि रात्रि निवास 57 नंबर वार्ड के कैनल साउथ रोड, 133 नंबर वार्ड के ट्रेंसिंग ग्राउंड, दो नबंर वार्ड के बीरपाड़ा रोड, 36 नंबर वार्ड के सियालदह तथा 5 नंबर वार्ड के राजा मनिंद्र रोड में तैयार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इन पांचों जगहों पर पांच मंजिला तथा 122 नंबर वार्ड में दो मंजिला रात्रि निवास तैयार किया जायेगा जहां लोग नि:शुल्क रात बीता सकेंगे. उन्होंने बताया कि कुछ अन्य वार्डों में भी जमीन तलाशी जा रही है. जमीन मिलते ही कुछ और रात्री निवास तैयार किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें