कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल अब इंडस्ट्री व आइटी डेस्टिनेशन बन गया है. व्यापार के नजरिये से यहां देश की कई नयी कंपनियां आ रही हैं. इसमें टीसीएस व कोग्निजेंट जैसी आइटी कंपनियों भी बंगाल में विस्तार कर रही हैं. अब जनवरी में होनेवाले बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट, बीजीबीएस) में नयी आइटी (सूचना प्रौद्योगिकी) नीति की घोषणा की जायेगी. नीति तैयार करने से पहले सरकार ने उद्योग संगठनों एसोचैम, सीआइआइ और नैसकॉम के साथ कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.
यह जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंफोकॉम द्वारा गुरुवार को भारत के अग्रणी बिजनेस, टेक्नोलॉजी व लीडरशिप पर आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में दी. सम्मेलन का उदघाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने इंफोकॉम 2017 में डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन पर चर्चा करते हुए कहा कि बंगाल में इसकी शुरुआत छह साल पहले ही कर दी गयी. डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन के लिए नंबर वन का अवार्ड मिला. कल्याणी में तीन आइटी सेंटर के अलावा सिलीगुड़ी, बर्दवान व राजारहाट में हार्डवेयर में आइटी सेंटर खोले गये हैं.
सरकार सोनारपुर में एक हार्डवेयर पार्क भी स्थापित कर रही है, ताकि युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके. राज्य में 2.6 लाख रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है.
उनका कहना है कि आइटी क्षेत्र में काफी दक्ष, प्रतिभाशाली युवा हैं. अब नयी कंपनियों के आने से उन्हें रोजगार मिल रहा है. सरकार इ-टैक्सेशन, इ-गवरनेंस पर भी काम कर रही है. जनवरी में नयी आइटी नीति की घोषणा करेगी. सरकार अधिक से अधिक कंपनियों को निवेश के लिए आकर्षित कर रही है, चाहे इसके लिए सरकार को उद्योग इकाइयों को संपत्ति कर, किराये कर में राहत अथवा अन्य तरह की सब्सिडी ही क्यों न देनी पड़े. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल भौगोलिक, आर्थिक व राजनीति स्तर पर पूरी तरह से स्थायी है. अब यह राज्य आइटी व इंडस्ट्री डेस्टिनेशन बन गया है. बंगाल अपने पड़ोसी देशोंं भूटान, बांग्लादेश नेपाल व पड़ोसी झारखंड का भी पोषण कर सकता है. व्यापार के नजरिये से बंगाल का भविष्य अब उज्जवल है, क्योंकि हम बंद, अवरोध के बजाय अब स्थायी विकास में विश्वास रखते हैं. लोग यहां आकर निवेश कर सकते हैं. इस इंडस्ट्री-फ्रेंडली राज्य में अब ग्रोथ दर बढ़ने के साथ इसकी विकास नीतियां भी काफी पारदर्शी हैं. इंफोकॉम के जरिये आइटी सहित सभी कंपनियों को अपील करती हूं कि वे बंगाल में आयें व निवेश करें.
कौन-कौन थे कार्यक्रम में उपस्थित
इंफोकॉम 2017 के 16वें एडीशन के प्रथम सत्र में आइटी मंत्री ब्रात्य बसु, एसटीपीआइ केे महानिदेशक डॉ ओंकार राय, आइएएस देवाशीष सेन (अतिरिक्त मुख्य सचिव, आइटी विभाग, पश्चिम बंगाल), एसेंचर टेक्नोलॉजी के एमडी डॉ भास्कर घोष, सिसको इंडिया एंड सार्क के डिजिटल ट्रांसफोरमेशन ऑफिस के निदेशक लक्ष्मीनारायण राव ने भी अपने विचार व्यक्त किये. डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन की थीम पर आयोजित इंफोकॉम 2017 के तीन दिवसीय सम्मेलन में इंफोकॉम के चैयरमेन व एबीपी प्रा लि के एमडी, सीइओ डीडी पुरकायस्थ ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में एसटीपीआइ एक्सपोर्ट अवार्ड 2016-17 प्रदान किये गये. यहां टेक्नोलॉजी, बिजनेस रणनीति व लीडरशिप के कई अन्तरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों ने भाग लिया.