18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 तक चलेगी शिक्षकों की बदली की प्रक्रिया

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन के शिक्षकों की सामान्य बदली प्रक्रिया आगामी 30 अप्रैल तक चलेगी. यह जानकारी पश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन की ओर से शुक्रवार को एक पत्रकार सम्मेलन में कमीशन के अधिकारी ने दी. मौके पर उन्होंने बताया कि कमीशन नयी योजना के लिए तैयारी में है. वहीं […]

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन के शिक्षकों की सामान्य बदली प्रक्रिया आगामी 30 अप्रैल तक चलेगी. यह जानकारी पश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन की ओर से शुक्रवार को एक पत्रकार सम्मेलन में कमीशन के अधिकारी ने दी.

मौके पर उन्होंने बताया कि कमीशन नयी योजना के लिए तैयारी में है. वहीं कमीशन यह कोशिश कर रहा है कि शिक्षिकाओं को ज्यादा दूरी पर स्कूल की पोस्टिंग नहीं दी जाये.

मालूम हो कि गत वर्ष राज्य सरकार ने सेंट्रल स्कूल शिक्षकों के लिए बदली प्रक्रिया की घोषणा की थी, जिस पर शिक्षा मंत्री ने यह घोषणा की थी कि राज्य के सेंट्रल स्कूल की शिक्षिकाओं को ज्यादा बदली करने के लिए विकल्प दिये जायेंगे, जिनमें महिला शिक्षिकाओं को ज्यादा परेशानी न हो और सुरक्षित रह सकें. उन्हें घर से 50 किमी से ज्यादा की दूरी पर पोस्टिंग नहीं दी जायेगी. स्कूल से 10 प्रतिशत शिक्षक ही इस प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें