18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणनीतिl कल सिलीगुड़ी आयेंगे मुकुल राय, भाजपा के दिग्गज नेताओं का लगेगा जमावड़ा

सिलीगुड़ी: हाल में ही तृणमूल से भाजपा से शामिल होने वाले मुकुल राय सिलीगुड़ी आने वाले हैं. भाजपा का दामन थामने के बाद यह उनका पहला दौरा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, शिवप्रकाश जोशी सहित कई दिग्गज भी साथ होंगे. 7 दिसंबर को सांगठनिक शक्ति मजबूत करने के इरादे से भाजपा ने एक बैठक […]

सिलीगुड़ी: हाल में ही तृणमूल से भाजपा से शामिल होने वाले मुकुल राय सिलीगुड़ी आने वाले हैं. भाजपा का दामन थामने के बाद यह उनका पहला दौरा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, शिवप्रकाश जोशी सहित कई दिग्गज भी साथ होंगे. 7 दिसंबर को सांगठनिक शक्ति मजबूत करने के इरादे से भाजपा ने एक बैठक बुलायी है. इस बैठक में उत्तर बंगाल के विभिन्न सांगठनिक जिला भाजपा के नेतागण भी शामिल रहेगें.

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस की जड़ माने जाने वाले मुकुल राय ने भाजपा में शामिल होने के बाद से तृणमूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विश्व बांग्ला लोगो विवाद राजनीतिक अखाड़े में गरमा रहा है. राज्य में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. यह भी सही है कि पूरे राज्य में धाक होने के बाद भी सिलीगुड़ी में तृणमूल पैर नहीं जमा पायी है. उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले में भाजपा तृणमूल को कड़ी चुनौती दे रही है. भाजपा नेताओं को दावा है कि उत्तर बंगाल के ग्रामीण इलाकों में मुकुल राय की पकड़ काफी मजबूत है. उत्तर बंगाल के कई तृणमूल नेताओं का मुकुल राय के साथ व्यक्तिगत संपर्क है. पार्टी से नाराज कई नेता भी मुकुल राय के संपर्क में हैं. भाजपा का दामन थामने के बाद पहली बार मुकुल राय सिलीगुड़ी आ रहे हैं.
मुकुल राय के सिलीगुड़ी दौरे से तृणमूल खेमे में भी खलबली मची हुयी है. हांलाकि ऐसी बातों को खारिज करते हुए बंगाल में भाजपा की जड़ कमजोर होने का दावा दार्जिलिंग जिला तृणमूल कर रही है. दार्जिलिंग जिला तृणमूल के महासचिव संजय पाठक ने बताया कि तृणमूल समर्थकों को विरोधी राजनीतिक पार्टी की ओर खींचना आसान बात नहीं है. मुकुल राय ने भाजपा का दामन थाम तो लिया है लेकिन वे स्वयं कितने दिन भाजपा खेमे रह पायेगें, यही देखने वाली बात है. श्री पाठक ने बताया कि मुकुल राय ने ही तृणमूल का झंडा थमाकर उनका पार्टी में स्वागत किया था. तृणमूल में मुकुल राय का स्थान दूसरे नंबर पर था. आज मुकुल राय तृणमूल को लाख भला-बुरा कह लें लेकिन भाजपा उनको पार्टी में प्रमुख स्थान नहीं दे सकती है. आज नहीं तो कल मुकुल राय अपने घर वापस जरूर लौट आयेंगे.

इधर,भाजपा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मुकुल राय के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शिव प्रकाश,प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष,सुब्रतो चटर्जी,प्रताप बनर्जी के अलावा कैलाश विजयवर्गीय आ रहे हैं. 7 तारीख को सभी नेता दार्जिलिंग मेल से कोलकाता से सिलीगुड़ी पहुंचेंगे. जबकि कैलाश विजयवर्गीय सीधे दिल्ली से विमान से आयेंगे.
बैठक में उत्तर बंगाल में भाजपा की रणनीति होगी तय
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले पंचायत चुनाव व लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष प्लान तैयार किया जा रहा है. इसी दिशा में 7 दिसंबर को सिलीगुड़ी में भाजपा की एक बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में मुकुल राय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, राज्य पर्यवेक्षक कैलाश विजय वर्गीय व सर्वभारतीय भाजपा के शिवप्रकाश जोशी उपस्थित रहेंगे. भाजपा नेता रजत मुखर्जी ने कहा कि इस बैठक में उत्तर बंगाल के विभिन्न सांगठनिक जिला भाजपा के अध्यक्ष भी शामिल होंगे. 7 दिसंबर को मुकुल राय सुबह से शाम तक ताबड़-तोड़ कई बैठकों में शिरकत करेगें. इस बैठक में ही उत्तर बंगाल भाजपा की रणनीति तय होगी और दिसंबर के अंतिम सप्ताह से प्रचार अभियान शुरू किया जायेगा. प्रचार अभियान में मुकुल राय भाजपा की अगुवाई करेगें. सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला भाजपा के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों से भाजपा में शामिल होने की इच्छा जाहिर करने वालों की तादाद काफी है. सभी भाजपा से लगातार संपर्क बनाये हुए हैं. मुकुल राय के आने के बाद से तृणमूल के कई नेता व समर्थक भाजपा में शामिल होने के लिए संपर्क कर रहे हैं. अगले सात दिसंबर को सिलीगुड़ी में एक सांगठनिक बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में मुकुल राय सहित प्रदेश भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की प्रबल संभावना है. कौन-कौन आ रहे हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें