Advertisement
एचएस में हिंदी में प्रश्नपत्र बड़ी उपलब्धि : अर्जुन सिंह
कोलकाता. राज्य के हिंदी माध्यम स्कूलों में 11वीं तथा 12वीं कक्षा में हिंदी में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने से राज्य के लाखों हिंदी भाषी छात्रों को लाभ होगा. यह बात तृणमूल कांग्रेस विधायक सह भाटपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन सह झारखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश राज्यों के तृणमूल कांग्रेस प्रभारी अजुन सिंह ने कही. उन्होंने कहा […]
कोलकाता. राज्य के हिंदी माध्यम स्कूलों में 11वीं तथा 12वीं कक्षा में हिंदी में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने से राज्य के लाखों हिंदी भाषी छात्रों को लाभ होगा. यह बात तृणमूल कांग्रेस विधायक सह भाटपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन सह झारखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश राज्यों के तृणमूल कांग्रेस प्रभारी अजुन सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो कहती हैं, वह करती हैं, उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. इसके पहले उन्होंने छठव्रतियों को दो दिनों की सरकारी छुट्टी देकर हिंदीभाषियों के प्रति अपनी सहृदयता को स्पष्ट कर दिया था.
श्री सिंह ने कहा कि उच्च माध्यमिक परीक्षा में हिंदी में प्रश्न पत्र मिलना हिंदीभाषियों के लिए बहुत बड़ा निर्णय है. इससे लाखों छात्रों के रिजल्ट बेहतर होंगे तथा उनका अच्छे कॉलेजों में नामांकन हो सकेगा और उनका भविष्य और उज्जवल होगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं इस संबंध में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से बात की थी. शिक्षा मंत्री ने इस मामले में सही पहल करने का आश्वासन दिया था.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी ने आस्था के महापर्व छठ पर भी यह सहृदयता दिखलायी थी. तीन वर्ष पहले उन्होंने छठव्रतियों के लिए आधे दिन की छुट्टी दी, दूसरे वर्ष उन्होंने पूरे दिन की छुट्टी दी तथा इस वर्ष उन्होंने छठव्रती परिवार के सरकारी कर्मियों को दो दिनों की सरकारी छुट्टी दी.
श्री सिंह ने कहा कि वे झारखंड, बिहार व यूपी के दौरे पर हैं. यहां के निवासियों में राज्य सरकार के इस निर्णय से काफी खुशी है. उनका कहना है कि बिहार, झारखंड और यूपी के प्रति मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी का रवैया काफी सहयोगात्मक रहा है तथा बंगाल से इन राज्यों का गहरा संबंध रहा है. इस निर्णय से पार्टी को संगठनात्मक मजबूती मिलेगी. पार्टी के सदस्यता अभियान में भी इस निर्णय से काफी मदद मिलने की संभावना है. श्री सिंह की प्रभात खबर के अभियान में सक्रिय भूमिका रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement