Advertisement
विपक्ष की बाॅयकाॅट राजनीति पर बिफरीं सीएम, कहा वहां कांग्रेस चाहती है सहयोग, यहां बाॅयकाॅट
कोलकाता: डेंगू व मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस व वाममोर्चा के लगातार बायकाट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमला बोला है. सुश्री बनर्जी ने विधानसभा में बुधवार को कहा कि विधानसभा गणतंत्र का मंदिर है. विधानसभा में चर्चाएं होती हैं. यदि विपक्ष को आलोचना करनी है, तो करे, लेकिन विधानसभा का बायकाट शोभा नहीं देता है. […]
कोलकाता: डेंगू व मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस व वाममोर्चा के लगातार बायकाट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमला बोला है. सुश्री बनर्जी ने विधानसभा में बुधवार को कहा कि विधानसभा गणतंत्र का मंदिर है. विधानसभा में चर्चाएं होती हैं. यदि विपक्ष को आलोचना करनी है, तो करे, लेकिन विधानसभा का बायकाट शोभा नहीं देता है.
विश्व बांग्ला विश्वविद्यालय को लेकर भी बायकाट किया गया, जबकि यही विश्व को नया रास्ता दिखायेगा. बंगाल ने सदा ही विश्व का नया रास्ता दिखाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र में उनसे सहयोग चाहती है और यहां कांग्रेस बायकाट करती है. वे लोग भी केंद्र में कांग्रेस के साथ उनकी तरह का व्यवहार करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि मूल्यवृद्धि का मुद्दा उठाना है, तो फिर केंद्र सरकार से क्यों जवाब तलब नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन बहिष्कार कर रहे हैं. राजनीति से ही उनका बायकाट हो जायेगा. उन्होंने कहा कि उनकी भद्रता को कोई दुर्बलता नहीं समझे. जब तृणमूल कांग्रेस विपक्ष में थी, तो उन्हें समय ही नहीं दिया जाता था, लेकिन आज विपक्ष को सम्मान मिल रहा है.
सीएम को ढाका विश्व बांग्ला सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण : बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय साहित्य संस्कृति ने ढाका में 13-15 जनवरी को होनेवाले तीन दिवसीय विश्व बांग्ला सम्मेलन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया है.
सुश्री बनर्जी नेे विधानसभा में बताया कि बांग्लादेश सरकार ने विश्व बांग्ला के माध्यम से बांग्ला के प्रति विश्व में आशा जताने के लिए उन्हें आमंत्रित किया है, क्योंकि विश्व बांग्ला से लोगों के मन में बांग्ला के प्रति जागरूकता पैदा हुई है.
विश्व बांग्ला लोगो सीएम का, अब हुआ साफ : विपक्ष
कोलकाता. विश्व बांग्ला लोगो पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि यह साफ हो गया है कि यह लोगो मुख्यमंत्री का है और अपना पाप छिपाने के लिए अब तरह-तरह की बातें की जा रही हैं, लेकिन एक दिन सच साबित हो जायेगा. माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि विश्व बांग्ला लोगो विवाद के बाद दो आइएएस अधिकारियों ने कहा था कि यह सरकारी संपत्ति है, लेकिन अब मुख्यमंंत्री का कहना है कि यह उनका बनाया हुअा है. ऐसी स्थिति में उन दो सरकारी अधिकारियों को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. यह साबित हो गया है कि विश्व बांग्ला लोगो, अब बनर्जी परिवार की संपत्ति है.
साबित करने पर करूंगा पदत्याग : मन्नान
विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा विपक्ष द्वारा लगातार बायकाट करने की आलोचना करने पर कहा कि तृणमूल कांग्रेस जब विपक्ष में थी तब वह भी स्थगन प्रस्ताव लाती थी. अविश्वास प्रस्ताव लाती थी और उन्हें समय भी दिया जाता था, लेकिन इस सरकार में उन लोगों को समय ही नहीं दिया जाता है. विपक्ष में रहने के दौरान ही तृणमूल विधायकों ने विधानसभा में तोड़फोड़ की थी. उन्होंने कहा कि यदि यह सच नहीं है, तो वे अपनेे पद से इस्तीफा देंगे. अन्यथा मुख्यमंत्री अपने बयान के लिए माफी मांगें. उन्होंने कहा कि तृणमूल वर्ष 2011 में कांग्रेस का हाथ पकड़ कर ही सत्ता में आयी थी, लेकिन अब भाजपा की ओर झुक रही है. मुख्यमंत्री के बयान से ही यह साबित होता है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में डेंगू को लेकर भी चर्चा की अनुमति नहीं दी जा रही है.
मूल्य वृद्धि पर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा
कोलकाता. कांग्रेस व वाम मोरचा के विधायकों ने मूल्य वृद्धि पर विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया, लेकिन विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने इस प्रस्ताव पर चर्चा कराने से इनकार कर दिया. इससे क्षुब्ध होकर कांग्रेस व वाम मोरचा के विधायक विधानसभा की कार्यवाही के दौरान हंगामा मचाने लगे और विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया. कांग्रेस व वाम मोरचा के विधायकों ने दिन भर के लिए विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया. बाद में विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष की आवाज नहीं सुनी जा रही है. वे लोग डेंगू पर चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी जा रही है. विपक्ष की किसी भी मांग को सरकार नहीं मान रही है और न जनहित पर चर्चा ही करवा रही है. ऐसी स्थिति में विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने का कोई अर्थ ही नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement