Advertisement
844 ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर चल रही थी बस
कोलकाता: गरियाहाट इलाके के फर्न रोड के निकट गरियाहाट मार्केट के पास दो बसों की रसाकस्सी में फुटपाथ पर चढ़ने वाली 1ए रूट की बस के चालक के खिलाफ अब तक 844 ट्रैफिक कानून तोड़ने के मामले कोलकाता पुलिस के पास लंबित पड़े हैं. इस घटना के बाद बस को जब्त करने व चालक को […]
कोलकाता: गरियाहाट इलाके के फर्न रोड के निकट गरियाहाट मार्केट के पास दो बसों की रसाकस्सी में फुटपाथ पर चढ़ने वाली 1ए रूट की बस के चालक के खिलाफ अब तक 844 ट्रैफिक कानून तोड़ने के मामले कोलकाता पुलिस के पास लंबित पड़े हैं. इस घटना के बाद बस को जब्त करने व चालक को गिरफ्तार करने के बाद मामले की जांच में इसका खुलासा हुआ है.
गरियाहाट थाने की पुलिस सूत्रों के मानें तो इस बस के खिलाफ कोलकाता ट्रैफिक पुलिस में कुल 572 मामले दर्ज हैं जबकि अलीपुर कोर्ट में 272 मामले लंबित पड़े हुए हैं. पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस महीने में इस बस के चालक ने अब तक आठ बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है जबकि इसके पहले भी 23 नवंबर को इस बस के चालक ने बिजन सेतु से गरियाहाट आते समय नियंत्रण खोकर फुटपाथ पर बस को चढ़ा दिया था, लेकिन उस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ था.
क्या कहना है ट्रैफिक पुलिस के अिधकारी का
कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि मौजूदा समय में जो भी वाहन सड़कों पर ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करते हैं, उसके नंबर के आधार पर मालिक के पास मैसेज भेजकर इसकी सूचना भेज दी जाती है. इसके पहले यह सुविधा नहीं होने के कारण चिट्ठी भेजकर सूचित किया जाता था.
इस बस के चालक के खिलाफ अबतक जो मामलें दर्ज हैं, वह गत सात वर्ष के दौरान हुए हैं. मूलत: इस तरह के ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करने पर जुर्माना अदा नहीं करने पर मामला कोर्ट में चला जाता है. वहां बस का मालिक जुर्माना देकर इन मामलों को रफा-दफा करता है, लेकिन इस बस के चालक ने इस दौरान कोई जुर्माना नहीं भरा है. इस काफी संख्या में मामले उसके खिलाफ जमा हो गये हैं. कोलकाता पुलिस द्वारा की गयी हाल की समीक्षा में पाया गया है कि सिर्फ यही नहीं महानगर में इस तरह की अनेकों प्राइवेट बसें दौड़ रही हैं, जिनके खिलाफ पांच से 15 हजार तक मामले लंबित हैं, लेकिन जुर्माना अदा करने के कानून में ढील के कारण बस मालिक इसका फायदा उठाते जा रहे हैं. इस तरह के प्राइेट वाहनों के मालिक से जुर्माना वसूलने के लिए पुलिस नया तरीका अपनाने की तैयारी में है, जिससे वे सड़कों पर वाहन उतारने के बाद ट्रैफिक कानून को तोड़ने से परहेज करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement