गत विधानसभा चुनाव में सबंग क्षेत्र पर कांग्रेस ने उम्मीदवार खड़ा किया था, लेकिन वामो का कोई उम्मीदवार नहीं था. उपचुनाव में वामो ने अपना उम्मीदवार भी मैदान में उतारा है. उन्होंने माकपा की कथित दो लॉबी का जिक्र करते हुए कहा कि यदि पश्चिम बंगाल में प्रदेश कांग्रेस का हाथ पकड़ने से दूसरी लॉबी का विरोध सहना पड़ेगा. राजनीति का केवल एक मार्ग होना संभव नहीं है. राज्य में जो हालात हैं, इसमें भाजपा को छोड़ तमाम विपक्षी दलों की एकजुटता अहम है, लेकिन सबंग विधानसभा क्षेत्र में होनेवाले उपचुनाव में ऐसी स्थिति दिख नहीं रही है.
Advertisement
कांग्रेस का समर्थन करें माकपा कार्यकर्ता
कोलकाता. सबंग विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस ने उम्मीदवार के तौर पर चिरंजीत भौमिक के नाम को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भेजा है. इस बात की घोषणा मंगलवार विधान भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने की. साथ ही कहा कि सबंग के […]
कोलकाता. सबंग विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस ने उम्मीदवार के तौर पर चिरंजीत भौमिक के नाम को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भेजा है. इस बात की घोषणा मंगलवार विधान भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने की. साथ ही कहा कि सबंग के निचले स्तर के माकपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए. कांग्रेस नेता का कहना है कि गत विधानसभा चुनाव यानी वर्ष 2016 में हुए चुनाव में जो स्थिति थी, अभी वैसी नहीं है.
वर्षों से सबंग में कांग्रेस की जीत रही है. तृणमूल कांग्रेस को रोकने के लिए यह माकपा के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करें. सबंग विधानससभा क्षेत्र पर कई वर्षों से कांग्रेस का कब्जा रहा है और इस सीट पर कई दफा कांग्रेस के नेतृत्व में मानस भुईंया विजयी रहे हैं. वह वर्ष 1982, वर्ष 1987 और वर्ष 1991 में हुए विधानसभा चुनाव और वर्ष 2001 में हुए उपचुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की थी. उसके बाद वर्ष 2006, 2011 और 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के नेतृत्व में उन्होंने जीत हासिल की. लेकिन उससे बाद उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया और इस वर्ष उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद सबंग विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की स्थिति बनी. तृणमूल कांग्रेस ने सबंग से अपना उम्मीदवार मानस भुईंया की पत्नी गीता रानी भुईया को बनाया है.
पहले लग रहा था कि गत विधानसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में भी तृणमूल कांग्रेस को पछाड़ने के लिए वामो और कांग्रेस के बीच तालमेल होगा, लेकिन वामो ने पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी. उसके बाद प्रदेश कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का चयन चिरंजीत भौमिक के रूप मेें किया. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस के लिए सबंग विधानसभा क्षेत्र की चुनावी लड़ाई प्रेसटिज फाइट है. सबंग विधानसभा क्षेत्र में होनेवाले उपचुनाव के लिए 21 दिसंबर को मतदान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement