Advertisement
राम मंदिर राजनीतिक मुद्दा नहीं : दिलीप
कोलकाता. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व विधायक दिलीप घोष ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, वरन यह लोगों की आस्था का प्रश्न है. न्यायालय इस मामले पर कोई निर्णय दे, वह स्वीकार है, लेकिन सर्वसम्मति से ही इस मसले का समाधान किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पहले […]
कोलकाता. प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व विधायक दिलीप घोष ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, वरन यह लोगों की आस्था का प्रश्न है. न्यायालय इस मामले पर कोई निर्णय दे, वह स्वीकार है, लेकिन सर्वसम्मति से ही इस मसले का समाधान किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि पहले इस मसले पर लोगों का ज्यादा विरोध था, लेकिन अब विरोध कम रहा है. पहले जो राम मंदिर का विरोध करते थे. अब राम मंदिर के पक्ष में बयान दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राम को पुरुषोत्तम कहा जाता है तथा राम भारतीय सभ्यता व संस्कृति के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण शीघ्र ही होगा. यह पूछे जाने पर कि क्या 2018 के लोकसभा चुनाव के पहले फिर राम मंदिर निर्माण की बात कही जा रही है.
श्री घोष ने कहा कि चुनाव तो आते-जाते रहते हैं, लेकिन राम मंदिर का निर्माण निश्चित है. मीडिया इसे चुनाव से जोड़ कर देखती है. श्री घोष ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज किशोर के बयान का भी समर्थन करते हुए कहा कि उनका बयान ठीक ही है, लेकिन उसे गलत ढंग से पेश किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement