रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगी कि किस विभाग ने किस परियोजना में कितना खर्च किया है तथा किस विभाग ने किस परियोजना में विकासमूलक कार्य के लिए आवंटित राशि खर्च करने में असफल रहा है. उसके आधार पर मुख्यमंत्री रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगी.
Advertisement
पंचायत चुनाव पर चार को बैठक करेंगी मुख्यमंत्री
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पंचायत चुनाव के मद्देनजर विभिन्न विभागों के विकास संबंधी कार्यों को तेज करने के लिए चार दिसंबर को नवान्न में विभिन्न विभाग के मंत्रियों व सचिवों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगी. इस बैठक में विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विभिन्न विभागों के […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पंचायत चुनाव के मद्देनजर विभिन्न विभागों के विकास संबंधी कार्यों को तेज करने के लिए चार दिसंबर को नवान्न में विभिन्न विभाग के मंत्रियों व सचिवों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगी. इस बैठक में विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विभिन्न विभागों के खर्च की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है.
सूत्रों के अनुसार बैठक में राज्य के 52 विभागों के सचिव के साथ-साथ संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री प्राय: साल भर जिला-जिला में घूम कर जिला स्तर पर प्रशासनिक बैठक करती रहती हैं. अभी तक सुश्री बनर्जी जनवरी माह में केंद्रीय स्तर पर बैठक की हैं, लेकिन इस वर्ष दिसंबर में भी केंद्रीय स्तर पर बैठक की योजना बनायी है. सूत्रों का कहना है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार पंचायतों व ग्रामों से जुड़े विभागों के कार्य को और त्वरित करना चाहती हैं. इस कारण इस बैठक के माध्यम से न केवल इसकी समीक्षा करेंगी, बल्कि अधिकारियों, मंत्रियों व जिलाधिकारी पर इसके लिए दबाव भी बनायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement