18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र में दोगुना सोना जब्त

कोलकाता: भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से विशेष मुहिम चलायी जा रही है. अभियान में खासतौर से सोना-चांदी की तस्करी करनेवालों पर लगाम कसने में खासी सफलता हाथ लगी है. यही वजह है कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 15 नवंबर […]

कोलकाता: भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से विशेष मुहिम चलायी जा रही है. अभियान में खासतौर से सोना-चांदी की तस्करी करनेवालों पर लगाम कसने में खासी सफलता हाथ लगी है. यही वजह है कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 15 नवंबर तक सीमावर्ती इलाकों से दोगुना परिमाण में सोना जब्त किये गये हैं. जानकारी के अनुसार बॉर्डर आउटपोस्ट बानपुर, पानीटार, माहखोला व पेट्रापोल में बीएसएफ तस्करों के खिलाफ अभियान पर जोर दे रही है.
8.60 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त : बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2016 में राज्य के सीमावर्ती इलाकों से बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने करीब 4,29,20,105 रुपये मूल्य के 14.63 किलो सोना जब्त करने मेें कामयाबी हासिल की थी. गत वर्ष सोना की तस्करी के आरोप में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस वर्ष 15 नवंबर तक 29.73 किलो सोना जब्त किया गया. जो पिछले साल की तुलना में दोगुना है. जब्त सोने की कीमत करीब 8,60,50,879 रुपये है. सोना तस्करी के आरोप में 10 लोग दबोचे भी गये.
बात यदि चांदी की हो, तो इस वर्ष 15 नवंबर तक भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से 35,53,710 रुपये मूल्य के करीब 93.92 किलो चांदी जब्त की गयी. सात तस्करों को भी पकड़ा गया है. गत वर्ष 27,78,724 रुपये कीमत की 83.50 किलो चांदी बरामद की गयी थी. इस मामले में सात तस्करों की गिरफ्तारी हुई थी.

ड्रग्स-हथियार तस्करों पर भी नकेल कसा : सोना और चांदी तस्करों के अलावा भारत-बांग्लादेश सीमा पर ड्रग्स-हथियारों की तस्करी करने वालों पर भी नकेल कसी गयी है. सूत्रों की मानें, तो बीएसएफ द्वारा स्थानीय मुखबिरों की संख्या में वृद्धि की गयी है.
यही वजह है कि सीमावर्ती इलाकों में चलाये विशेष अभियान में इस वर्ष ज्यादा सफलता मिली है. इस वर्ष 15 नवंबर तक भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके से बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर ने 17 आग्नेयास्त्र, 18 मैगजीन, 40 कारतूसों समेत दो तस्करों को दबोचा. पिछले वर्ष 63 आग्नेयास्त्र बरामद किये गये थे. सूत्रों के अनुसार इस वर्ष सितंबर महीने तक 27.29 किलो ड्रग्स जब्त किये गये, जबकि 16 तस्करों की गिरफ्तारी हुई. गत वर्ष 13.37 किलो ड्रग्स जब्त करने के साथ नौ लोग दबोचे गये थे.
साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ का अभियान
16 जनवरी : बानपुर बाॅर्डर आउटपोस्ट इलाके से 10,71,420 रुपये मूल्य के सोने के आभूषण जब्त
23 जनवरी : माहखोला बाॅर्डर आउटपोस्ट इलाके से सोने के दो बिस्कुट सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
7 फरवरी : मालदा सेक्टर से 5,22,750 रुपये कीमत की 7.2 किलो चांदी का रवा जब्त
21 फरवरी : बानपुर बाॅर्डर आउटपोस्ट से 35,38,000 रुपये कीमत के 10 सोने के बिस्कुट बरामद
7 मार्च : अमुदिया बार्डर आउटपोस्ट से 45,07,365 रुपये कीमत के 13 सोने के बिस्कुट बरामद
13 अप्रैल : बानपुर बॉर्डर आउटपोस्ट क्षेत्र से 29,28,890 रुपये कीमत के 951 ग्राम सोना जब्त
23 अप्रैल : मुस्तफापुर बाॅर्डर आउटपोस्ट से 1,49,72,500 रुपये के 5.5 किलो सोना जब्त
2 जुलाई : पेट्रापोल इलाके से 2.78 किलो चांदी के गहने सहित एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
20 जुलाई : हकीमपुर बाॅर्डर आउटपोस्ट से 1,99,79,640 रुपये कीमत के 60 सोने के बिस्कुट जब्त
31 जुलाई : सुतिया बाॅर्डर आउटपोस्ट से दो आग्नेयास्त्र व पांच कारतूस जब्त
7 जुलाई : विजयपुर बाॅर्डर आउटपोस्ट इलाके से 33,55,880 रुपये मूल्य के 1.1 किलो सोना जब्त
7 अगस्त : मालदा सेक्टर से 92 लाख जाली नोट बरामद
11 अगस्त : स्वरूपनगर इलाके से 4.34 किलो चांदी के गहने सहित दो गिरफ्तार
20 अगस्त : कृष्णगंज इलाके से 1,95,000 रुपये मूल्य की चांदी जब्त
4 अक्तूबर : बार्डर आउटपोस्ट जयंतीपाड़ा से 59.82 लाख रुपये का सोना जब्त, एक गिरफ्तार
9 नवंबर : बाॅर्डर आउटपोस्ट हल्दरपाड़ा से 40,110 रुपये मूल्य की चांदी के गहने जब्त
15 नवंबर : बाॅर्डर आउटपोस्ट हल्दरपाड़ा इलाके से 38,857 रुपये मूल्य की चांदी के गहने बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें