11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलीं बॉम्बे हाइकोर्ट की चीफ जस्टिस, आधार लिंक से अपराध आयेगा काबू में

सिलीगुड़ी: केंद्र सरकार ने बैंक खाते से लेकर मोबाइल नंबर तक को आधार कार्ड से जोड़ना आवश्यक कर दिया है. बॉम्बे हाइकोर्ट की चीफ जस्टिस डॉ मंजुला चेल्लुर ने आधार लिंक को अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण बताया है. शनिवार को डॉ चेल्लुर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज द्वारा आयोजित यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में […]

सिलीगुड़ी: केंद्र सरकार ने बैंक खाते से लेकर मोबाइल नंबर तक को आधार कार्ड से जोड़ना आवश्यक कर दिया है. बॉम्बे हाइकोर्ट की चीफ जस्टिस डॉ मंजुला चेल्लुर ने आधार लिंक को अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण बताया है. शनिवार को डॉ चेल्लुर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज द्वारा आयोजित यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आयी थीं.

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने बैंक खाते व मोबाइल नंबर से आधार नंबर को जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार केंद्र के इस कदम का पुरजोर विरोध कर रही है. निजता के अधिकार के तहत बंगाल सरकार ने कोर्ट में मामला भी दायर किया है. बंगाल सरकार का कहना है कि निजता (प्राइवेसी) भी मौलिक अधिकार का एक अंश है. लेकिन कोलकाता हाइकोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश व बॉम्बे हाइकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश डॉ मंजुला चेल्लुर ने अपराध नियंत्रण की दिशा में केंद्र के इस कदम को जायए ठहराया है.

अपने संबोधन में डॉ चेल्लुर ने कहा कि अपराध नियंत्रित करने की दिशा में सरकार का यह एक अच्छा कदम है. बैंक व मोबाइल नंबर आधार से जुड़ने के बाद समाज की आर्थिक गतिविधियों में पारदर्शिता रहेगी. यूथ पार्लियामेंट में निजता के अधिकार (राइट टू प्राइवेसी) पर विस्तृत चर्चा हुई.

इसके बाद प्रोफेसर एमेरिट्स इन लॉ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ चेल्लुर ने कहा कि कानूनी दिशा उमें किसी शिक्षक की राह कभी समाप्त होती ही नहीं है. इस कार्यक्रम में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज की ओर से कॉलेज के चेयरमैन जयजीत चौधरी ने स्मृतिचिह्न देकर जस्टिस डॉ चेल्लुर को सम्मानित किया. कार्यक्रम में आइआइएलएस के निदेशक तापस चटर्जी, डॉ सीएन गुप्ता, उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बीसी पॉल आद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें