सौरभ के घर के पिछले हिस्से में गंदगी पाये जाने के मामला
Advertisement
सौरभ गांगुली को निगम ने भेजा नोटिस
सौरभ के घर के पिछले हिस्से में गंदगी पाये जाने के मामला निगम ने सौरभ के घर की दीवारांे पर नोटिस चस्पा किया कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के घर के पिछले हिस्से में गंदगी पाये जाने पर कोलकाता नगर निगम ने उन्हें नोटिस भेजा है. यह जानकारी मेयर परिषद […]
निगम ने सौरभ के घर की दीवारांे पर नोटिस चस्पा किया
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के घर के पिछले हिस्से में गंदगी पाये जाने पर कोलकाता नगर निगम ने उन्हें नोटिस भेजा है. यह जानकारी मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष ने दी. उन्होंने बताया कि सौरभ गांगुली के घर के बाहर की दीवारों पर भी नोटिस चस्पा कर दिया गया है. यदि सफाई नहीं की जाती है तो उन्हें और दो नोटिस भेजे जायेंगे. अंतिम नोटिस दिये जाने के बाद म्युनिसिप्ल एक्ट 1980 धारा 400 (90) के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.
बता दें कि सौरभ का आवास बेहला स्थित 2/6, बिरेन राय रोड इलाके में हैैं. 19 नवंबर को सौरभ के आवास पर निगम द्वारा अभियान चलाया गया था. इस बीच गत बुधवार को सौरभ के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली को डेंगू की शिकायत पर अस्पताल में भरती कराया गया. यह जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को एक बार फिर निगम ने ब्रिरेन राय रोड स्थित सौरभ के आवास पर अभियान चलाया. इस दौरान पता चला कि यहां स्नेहाशीष नहीं रहते हैं. वह इकबालपुर में रहते हैं. हालांकि सौरभ के घर के पिछले हिस्से में गंदगी दिखी. कई जगह पर नाली खुली हुई है. जगह-जगह पानी जमा था. निगम के अनुसार ऐसे स्थान पर डेंगू का लार्वा पनप सकता है.
निगम के अधिकारियों ने सौरभ से मिल कर वहां साफ-सफाई कराने के लिए कहा. लेकिन अावास के उक्त हिस्से की सफाई नहीं किये जाने पर शुक्रवार को निगम ने दादा को नोटिस भेज दिया. सात दिन तक सफाई नहीं करायी गयी तो फिर नोटिस भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement