21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों के हुजूम में अकेले अर्थी पर चले गये मनोज

हुगली. मनोज उपाध्याय भद्रेश्वर नगर पालिका के चेयरमैन नहीं रहे. उन्हें उनके घर के निकट जीटी रोड पर गोली मारकर हत्या किये जाने की खबर से सुबह से ही भद्रेश्वर में अघोषित बंद रहा. दुकानें नहीं खुलीं, बाजार बंद रहे. भद्रेश्वर श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल बंद रही. आसपास के तमाम स्कूल भी बंद रहे. भद्रेश्वर […]

हुगली. मनोज उपाध्याय भद्रेश्वर नगर पालिका के चेयरमैन नहीं रहे. उन्हें उनके घर के निकट जीटी रोड पर गोली मारकर हत्या किये जाने की खबर से सुबह से ही भद्रेश्वर में अघोषित बंद रहा. दुकानें नहीं खुलीं, बाजार बंद रहे. भद्रेश्वर श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल बंद रही. आसपास के तमाम स्कूल भी बंद रहे. भद्रेश्वर सुकांत कॉलेज भी बंद रहा. चांपदानी नगर पालिका छुट्टी की घोषणा कर दी. सुबह से ही मनोज के घर के निकट जीटी रोड पर लोगों की तांता लगा रहा. लोग उनकी अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए शामिल होने आये हुए थे.
मनोज उपाध्याय भद्रेश्वर नगरपालिका से लगभग 300 मीटर के दूरी पर उनका निवास स्थल रवींद्रनगर में है. नगर पालिका से सटा भद्रेश्वर थाना है और भद्रेश्वर थाने से सौ कदम की दूरी पर बाबूघाट श्मशान घाट है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया.
मनोज अल्प समय में विकास के जो कार्य किये वह इतिहास के पन्नों में अब शामिल होगा. उनके इस विकास कार्य की चर्चा करने में लोग जरा भी नहीं थक रहे थे. और गोली मारनेवालों को बुरा-भला कह रहे थे.
उनके अंतिम शव यात्रा में शामिल होनेवालों में सांसद व तृणमूल युवा नेता अभिषेक बनर्जी, नगर पालिका विकास मंत्री फिरहाद हकीम, कृषि विपणन मंत्री तपन दास गुप्ता, मंत्री असीमा पात्र, मंत्री इंद्रनील सेन, सांसद अपरूपा पोद्दार, विधायक प्रवीर घोषाल, विधायक असीत मजूमदार, उत्तरपाड़ा नगर पालिका के चेयरमैन दिलीप यादव, कोन्ननगर पालिका के चेयरमैन बाप्पादित्य चटर्जी, रिसड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, चांपदानी नगर पालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन अमित घोष, हुगली जिला परिषद के अध्यक्ष महबूब रहमान एवं हुगली जिले के तमाम नगरपालिकाओं के पार्षद और तृणमूल कार्यकर्ता इस शव यात्रा में शामिल हुए. लोगों ने अश्रुपूर्ण विदाई दी. रवींद्रनगर के बाशिंदे आज अपने घरों में उनके शोक में चूल्हा तक नहीं जलाए.

मनोज उपाध्याय की हत्या वाली जगह मर्डर जोन
हुगली. भद्रेश्वर नगर पालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय की हत्या मंगलवार देर रात जहां पर हुई वह जगह मर्डर जोन बन गया है. जीटी रोड पर अंकुर अस्पताल के पास यह जगह खतरनाक बनता जा रहा है. ऐसा स्थानीय लोगों का दावा है. दस साल में वहां छह हत्याएं हो चुकी हैं. अधिकतर हत्याएं रात के वक्त हुई हैं. यह जगह ऐसा है, जहां से अपराधी आसानी से भागने में सफल हो जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन वहां रात में चौकसी की व्यवस्था करे. जरूरत के मुताबिक वहां पुलिस तैनात हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें