कोलकाता : आये दिन कोलकाता पुलिस इच्छा के विरुद्ध देह व्यापार कराने के लिए लाकर बेची गयी युवतियों व महिलाओं को महानगर की विभिन्न यौन पल्लियों से रिहा कराती है. इन सब के बीच कुछ महीने पहले पुलिसकर्मियों ने एक ऐसी ही विवाहित किशोरी को उत्तर कोलकाता के सोनागाछी इलाके से रिहा कराया था, जिसके यहां आने के सफर की दासतां अधिकारियों ने सुनी तो उनके भी आंख भर आये.
Advertisement
हनीमून ले गया पति ने होटल में भेजा दूसरा मर्द
कोलकाता : आये दिन कोलकाता पुलिस इच्छा के विरुद्ध देह व्यापार कराने के लिए लाकर बेची गयी युवतियों व महिलाओं को महानगर की विभिन्न यौन पल्लियों से रिहा कराती है. इन सब के बीच कुछ महीने पहले पुलिसकर्मियों ने एक ऐसी ही विवाहित किशोरी को उत्तर कोलकाता के सोनागाछी इलाके से रिहा कराया था, जिसके […]
क्या है कहानी
17 वर्षीया आस्था (बदला हुआ नाम) बांग्लादेश सीमा से सटे बनगांव के निकट छायगरिया गांव की रहनेवाली है. काफी गरीब घराने में जन्म होने के कारण शुरू से ही उसने परिवार के सदस्यों को महज कुछ रुपये की जुगाड़ के लिए घंटों लोगों के घरों में व खेत में कड़ी धूप के बीच पसीना बहाते देखा था. शुरुआत से ही किल्लत में पलने के कारण उसने ज्यादा पढ़ाई लिखाई नहीं की थी, लेकिन समय के साथ उसने मेहनत करके जीविका चलाना सीख लिया था.
घर के आसपास रहनेवाली सहेलियों की बातें सुनकर उसने भी विवाह करने और घर बसाने का शौक पाल लिया. इसी बीच उसकी मुलाकात तपन कुमार बकुली उर्फ तेतो नामक एक युवक से हुई. शुरुआत में उसकी बातों व दिखाये गये सपने में वह कई ख्वाब देखने लगी. उसे तपन से प्यार हो गया. वह उससे सच्चा प्यार करती थी और घर बसाना चाहती थी. एक दिन तपन ने उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की. यह सुनकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. तपन ने कहा कि वह उससे विवाह कर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी में अपने घर में ले जाकर रखेगा. उसे उसकी जिंदगी की सारी खुशियां देगा.
उसके परिवार से भी तपन मिला और अपनी बातों से सभी सदस्यों को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया. नाबालिग होने के बावजूद उसके परिवार ने अच्छा लड़का देख व समझ कर तपन के साथ उसकी शादी करा दी. शादी के अगले दिन ही वह पति के साथ सालबनी जाकर रहने लगी.
उस दिन लगा जैसे आसमान टूट पड़ा
शादी के एक सप्ताह बाद तपन ने उसे हनीमून के लिए जाने की बात कही. इससे काफी उत्साहित थी. दोपहर दो बजे पति उसे वह सालबनी में ही एक होटल में ले गया. होटल में प्रवेश करते समय वहां कर्मचारी इस तरह घूर रहे थे, जैसे वह उस होटल में पहली महिला ग्राहक थी. वहां एक कमरे में ठहरने के बाद उसका पति एक दोस्त से मिल कर आने की बात कह कर वहां से निकल गया. फिर उसके साथ जो हुआ, उसने उसकी दुनिया बदल दी. पति के वहां से निकलने के 10 मिनट बाद एक व्यक्ति उसके कमरे में आ घुसा. आस्था ने उसका विरोध किया और पति का नाम लेकर चिल्लाने लगी.
उस व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारे पति ने ही मुझे भेजा है. यह सुन कर जैसे उस पर आसमान टूट पड़ा. उस व्यक्ति ने उसकी मर्जी के खिलाफ उससे शारीरिक संबंध बनाये. इसके बाद होटलकर्मियों से उसे पता चला कि उसके पति ने ही उसके जिस्म का सौदा किया और वह उसे इस होटल से घर ले जाने नहीं आयेगा.
होटलों में कई बार बिकने के बाद कोलकाता में हुआ सौदा
उस होटल के कर्मचारी की बात सही निकली, उसका पति उसे होटल से लेने नहीं आया. वह वहां से निकलकर किसी तरह अपने ससुराल पहुंची. जहां उसके पति ने उसे घर में कैद कर लिया. इसके बाद कई बार उसकी मरजी के खिलाफ उसे विभिन्न होटलों में ले जाकर सौदा करता रहा. जब वहां उसे ग्राहक कम मिलने लगे तो उसे 22 फरवरी को कोलकाता में लाकर यहां के रेडलाइट इलाके में बेच दिया.
कभी रिक्शावाला, कभी सब्जीवाला बन कर छुपता रहा आरोपी
सोनागाछी में कुछ शुभचिंतकों की मदद से पुलिस को उसकी खबर मिली. पुलिस का कहना है कि आस्था के बयान के आधार पर काफी मशक्कत के बाद उसके पति तपन कुमार बकुली उर्फ तेतो को सालबनी के पास के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. वह पुलिस से बचने के लिए पहले कुछ दिनों तक रिक्शाचालक बना रहा.
इसके बाद कुछ दिन तक वह सब्जीवाला बनकर पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन उसकी तलाश में अलर्ट रहनेवाले मुखबिरों की मदद से वह अंत में पकड़ा गया. पीड़ित किशोरी को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसके परिवारवालों के हवाले कर दिया गया है. आस्था के परिवारवाले उसे स्वाभाविक जिंदगी में लाने की कोशिश कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement