कोलकाता : राज्य के शहरी विकास मंत्री और वीरभूम में तृणमूल कांग्रेस के प्रभारी फिरहाद हकीम ने कहा कि जिला अध्यक्ष अणुव्रत मंडल के जिस बयान को लेकर विरोधी दल तूल दे रहे हैं, वह गुस्से में बोला गया किसी व्यक्ति की भावना है. उसे अहमियत देने का सावल ही नहीं उठता. उल्लेखनीय है कि पुलिस को धमकी देने, किसानों के घर जलाने और विरोधी दल के नेताओं का पैर तोड़ने जैसा बयान देकर अणुव्रत मंडल सुखिर्यों में आ गये हैं. पार्टी ने इसकी जानकारी लेने की जिम्मेदारी फिरहाद हकीम को सौंपी है.
अणुव्रत से बात करने के बाद फिरहाद ने कहा कि पश्चिम बंगाल के शांत राजनीतिक वातावरण के कारण विकास की लहर बह रही है. इसमें सभी पक्षों को सहयोग करना चाहिए. ऐसा नहीं करके कुछ लोग विकास की प्रक्रिया को रोकना चाह रहे हैं. विरोध का वातावरण बनाने के लिए तोड़फोड़ कर रहे हैं. ऐसे में संवेदनशील व्यक्ति का उत्तेजित होना स्वाभाविक है.
अब अगर कोई आवेग में इस तरह की बात कह देता है, तो हम उसे ज्यादा अहमियत देने के पक्ष में नहीं हैं, क्योंकि जहां विकास कार्य प्राथमिकता है, वहां इस तरह की रुकावट डालना जायज नहीं है.